Gold-Silver Price today: बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 229 रुपये की गिरावट के साथ सोना (Gold) 47,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना (Gold) 47,303 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 717 रुपये से गिरकर 70,807 रुपये प्रति किलो के भाव पर दर्ज हुई.
बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) 229 रुपये गिर गई. इस तरह से गोल्ड का दाम 47,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 47,303 रुपये पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,832 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.38 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 229 रुपये की गिरावट आई. वहीं, एक किलोग्राम चांदी 711 रुपये से गिरकर 70,807 रुपये प्रति किलो हो गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 71,524 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 31 मार्च को 44,190 रुपये थी, जो अब 47,074 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. इस तरह अब तक सोना 2884 रुपये महंगा हो चुका है.
कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
यही वजह है कि होली के बाद से सोने (Gold Rate) और चांदी में अमूमन तेजी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों का कहना है कि जिस तरह से ट्रेंड जारी है. उस हिसाब से बहुत जल्द सोने का भाव 50 हजार रुपये हो जाएगा.