Gold Rate Today: चमक रहा है सोना, 10 ग्राम की कीमतों में आई तेजी, जानें आज का रेट

Gold Rate Today latest update: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दिखनी शुरू हो गई है. शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार पांचवे दिन तेजी दर्ज की गई है.

Gold, Gold rate today, Today gold price, Gold-Silver price, 10 Gram gold price

स्थानीय सोना वायदा शुक्रवार को 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था

स्थानीय सोना वायदा शुक्रवार को 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था

शदियों के सीजन शुरु होने से ठीक पहले सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दिखनी शुरू हो गई है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में लगातार पांचवे दिन तेजी दर्ज की गई है. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में 168 रुपए की तेजी देखने को मिली है. इस तेजी के साथ दिल्ली में दस ग्राम सोने की कीमतें 44580 रुपए हो गई है. इससे पहले पिछले दिन सोना 44412 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने की कीमतों में एक ओर जहां तेजी दर्ज की गई वहीं चांदी की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा. चांदी की कीमत 135 रुपए की गिरावट के साथ 66,706 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पहले पिछले दिन चांदी का बंद भाव 66,841 रुपए प्रति किलोग्राम था.

ग्लोबल मार्केट में भी तेजी

घरेलू बाजार के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी कीमतों में तेजी देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,741 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. वहीं चांदी का भाव 26.12 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पर लगभग स्थिर रहा. दरअसल सोना- चांदी की ग्लोबल कीमतों का असर देश के बाजारों में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दिखता है.

रिकॉर्ड से 22 फीसदी गिर चुकी है कीमतें

कोरोना काल के दौरान सोने की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी. अगस्त के महीने में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर थी. अगस्त में यह 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था जो सोने का रिकॉर्ड हाई था. अब सोने की कीमतें इस रेंज से करीब 22 फीसदी नीचे आ चुकी हैं. दरअसल बजट में सोने पर जबसे इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की घोषणा की गई. उसके बाद से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हालिया बजट में सोने और चांदी पर इंपोर्ट में 5 फीसदी की कटौती की थी. अब सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी के बजाय सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी पड़ेगी. वित्तमंत्री की इस घोषणा के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है.

Published - March 19, 2021, 07:57 IST