Gold rate today: 44 हजारी हुआ सोना, जानिए आज कितना पहुंचा 10 ग्राम का भाव

Gold rate today-रुपए में गिरावट के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में उछाल (Silver rate today) दर्ज किया गया.

Gold, Gold rate today, Today gold price, Gold-Silver price, 10 Gram gold price

स्थानीय सोना वायदा शुक्रवार को 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था

स्थानीय सोना वायदा शुक्रवार को 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था

रुपए में गिरावट के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (Gold rate today) और चांदी की कीमत में उछाल (Silver rate today) दर्ज किया गया. सोने की कीमत में 112 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 126 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई. तेजी के बाद आज सर्राफा बाजार में सोने का भाव 44174 रुपए पर और चांदी का भाव 66236 रुपए पर पहुंच गया. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना और चांदी की कीमत पर दबाव दिख रहा है.

MCX पर सोना और चांदी का भाव
डमेस्टिक मार्केट में भी सोना और चांदी की कीमत पर दबाव दिख रहा है. MCX पर शाम को 4.25 बजे अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 137 रुपए की गिरावट के साथ 44720 रुपए प्रति दस ग्राम और जून डिलिवरी वाला सोना 104 रुपए की गिरावट के साथ 45004 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. उसी तरह मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 589 रुपए की गिरावट के साथ 66891 रुपए और जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 491 रुपए की गिरावट के साथ 67975 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

ऑल टाइम हाई से 20 फीसदी सस्ता हुआ सोना
सोने की कीमत अगस्त 2020 के ऑल टाइम हाई (56200) से करीब 20 फीसदी सस्ता हो चुका है. केवल साल 2021 में सोना उच्च स्तर से 5000 रुपए के करीब सस्ता हो चुका है. समर वेडिंग सीजन नजदीक आ गया है. 14 मई को अक्षय तृतिया भी है. उससे पहले सोने की कीमत में आई गिरावट से खरीदारों के पास शानदार मौका है.

आर्थिक गतिविधियों में सुधार का असर
सोने की कीमत में आ रही गिरावट को लेकर बाजार के जानकारों का कहना है कि दुनिया भर के निवेशक अब अपने पैसे के लिए सुरक्षित निवेश की तलाश नहीं कर रहे हैं. कोरोना के समय में वे निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प की तलाश में थे और सोना सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. अब कोरोना काल खत्म हो रहा है और आर्थिक गतिविधियों में तेजी से सुधार हो रहा है जिसके कारण निवेशक सुरक्षित निवेश की तरफ नहीं जा रहे हैं.

Published - March 10, 2021, 07:29 IST