Gold Prices: सोने ने चमक बिखेरी, दाम 587 रुपये चढ़कर 45,768 पर पहुंचे

डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने के बीच दिल्ली में बुधवार को Gold 587 रुपये मजबूत होकर 45,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Gold, SHARE MARKET, INVESTOR, INVEST, RETAIL INFLATION, ECONOMY

PTI

PTI

Gold Prices Update: बुधवार को गोल्ड (Gold) ने एक बार फिर से अपनी चमक बिखेरी है. इस साल फरवरी से गोल्ड (Gold) की कीमतों में जारी गिरावट के दौर पर हाल में लगाम लगी है और इसमें एक बार फिर से तेजी का माहौल बन रहा है. इसी सिलसिले में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना (Gold) 587 रुपये मजबूत होकर 45,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है. इससे एक दिन पहले मंगलवार को सोना 45,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने (Gold) की तर्ज पर ही चांदी में भी तेजी देखी गई. दिल्ली में चांदी का भाव 682 रुपये की तेजी के साथ 65,468 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,786 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट के साथ 73.66 रुपये प्रति डॉलर रह गया. हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में सोने (Gold) के दाम में गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने (Gold) का भाव गिरावट के साथ 1,739 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 25.04 डॉलर प्रति औंस पर तकरीबन स्थिर बनी रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई जहां कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) में बुधवार को सोने का हाजिर भाव 1,739 डॉलर प्रति औंस था.’’

इस साल अब तक गिरे हैं सोने के दाम

गुजरे हफ्ते के अंत में गोल्ड (Gold) की कीमतें 45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थीं. अगस्त 2020 में गोल्ड (Gold) के दाम 58,360 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गए थे. इस लिहाज से तब से अब तक सोने के दाम 12,000 रुपये से ज्यादा नीचे आ चुके हैं.

मार्च में रिकॉर्ड पर पहुंच गया सोने का इंपोर्ट

दूसरी ओर, मार्च में भारत का गोल्ड (Gold) इंपोर्ट 471 फीसदी के रिकॉर्ड उछाल के साथ 160 टन पर पहुंच गया है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोल्ड (Gold) की कीमतों में और गिरावट के आसार नहीं हैं. इनका कहना है कि गोल्ड (Gold) की कीमतों में अगर थोड़ी-बहुत गिरावट आती भी है तो भी इसका गोल्ड (Gold) के आयात में आई तेजी से कोई लेनादेना नहीं होगा.

Published - April 7, 2021, 07:15 IST