सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, अब इतने रह गए दाम

Gold Price: चांदी भी शुक्रवार को 24.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आई.

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, अब इतने रह गए दाम

गुरुवार को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. हालांकि, शुक्रवार को इसकी कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजार से आए कमजोर संकेतों के कारण शुक्रवार को दिल्‍ली में 10 ग्राम सोने के दाम घटकर 66,575 रुपये रह गए. गुरुवार को 10 ग्राम सोना 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुए थे. चांदी की बात करें तो इसके दाम में 760 रुपये प्रति किलो की कमी आई और यह 76,990 रुपये रहा. गुरुवार को यह 77,750 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए थे.

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के रिसर्च एनालिस्‍ट दिलीप परमार ने कहा कि हाजिर बाजार में सोने की कीमतें 66,575 रुपये प्रति 10 रहीं जो गुरुवार के मुकाबले 875 रुपये कम है. विदेशी बाजारों में कॉमेक्‍स पर स्‍पॉट गोल्‍ड 2,167 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया जो गुरुवार की कीमतों के मुकाबले 35 डॉलर कम रहा.

जेएम फाइनेंशियल और ब्लिंकएक्‍स में वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च (कमोडिटी एंड करेंसी) प्रणव मेर ने बताया कि गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगभग 2 फीसद की गिरावट देखी गई. उन्‍होंने कहा कि सोने में मुनाफावसूली, डॉलर इंडेक्‍स की मजबूती, अमेरिका में उम्‍मीद से बेहतर पीएमआई और हाउसिंग डाटा कीमतों में गिरावट की बड़ी वजह रही.

चांदी भी शुक्रवार को 24.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आई. गुरुवार को यह 25.51 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

एलकेपी सिक्‍योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्‍ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि मार्च में सोने के भाव में तेजी देखी गई लेकिन मुनाफावसूली और डॉलर इंडेक्‍स में तेजी की वजह से इसमें गिरावट दर्ज की गई. उन्‍होंने कहा कि इस गिरावट के बावजूद गोल्‍ड का आउटलुक पॉजिटिव है. आने वाले दिनों में इसमें अस्थिरता और गिरावट देखी जा सकती है.

Published - March 22, 2024, 06:05 IST