900 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी नरमी

दिल्ली हाजिर बाजार में सोने का भाव 900 रुपए घटकर 61300 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज

900 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी नरमी

अमेरिकी डॉलर में आई तेजी और अगले एक महीने के दौरान घरेलू बाजार में मांग घटने की आशंका से घरेलू और विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोने का भाव तो प्रति 10 ग्राम 900 रुपए तक टूट गया है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक सोमवार को दिल्ली हाजिर बाजार में सोने का भाव 900 रुपए घटकर 61300 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. विदेशी बाजार में भी कीमतों पर दबाव देखा गया है. कॉमेक्स पर भाव घटकर 2000 डॉलर प्रति औंस के करीब देखा गया जो करीब 3 हफ्ते में सबसे कम भाव है. पिछले हफ्ते विदेशी बाजार में सोने का भाव 2152 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई तक गया था.

सोमवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली, दिल्ली में भाव करीब 200 रुपए घटकर 76000 रुपए प्रत किलो दर्ज किया गया और विदेशी बाजार की बात करें तो वहां पर कीमतें 23 डॉलर प्रति औंस के नीचे दखी गईं. अमेरिकी करेंसी डॉलर में आई तेजी की वजह से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है, डॉलर इंडेक्स करीब 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर के करीब है. इंडेक्स ने 104.20 का ऊपरी स्तर छुआ है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विशेषज्ञ सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों में तेजी के बाद अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर में बढ़ोतरी के कारण सोमवार के सत्र में सोने की कीमतें तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गईं. गांधी ने कहा कि व्यापारियों का अनुमान है कि पिछले सप्ताह सोने के रुझान में भारी उलटफेर के बाद सोने की कीमतों में मंदी बनी रहेगी. हालांकि, अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े जारी होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक जैसे वृहद घटनाक्रमों का इस सप्ताह सोने की कीमत पर असर पड़ेगा.

देश में दिसंबर के दूसरे और जनवरी के पहले पखवाड़े के दौरान शादियों का सीजन नहीं है, इस वजह से सोने की हाजिर मांग घटने की आशंका है जिस वजह से भाव पर दबाव आया है. हालांकि लंबी अवधि के लिए सोने को लेकर फंडामेंटल मजबूत बताए जा रहे हैं, केंद्रीय बैकों की खरीद लगातार बढ़ रही है. अक्टूबर के दौरान दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 42 टन सोने की खरीद की है.

Published - December 11, 2023, 08:11 IST