विदेशी बाजार में सोने का भाव 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का चक्र पूरा होने की उम्मीद में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. बाजार की नजर इस हफ्ते के आखिर में अमेरिका में जारी होने वाले महंगाई के आंकड़ों पर है. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमतों में करीब 1.5 डॉलर की मजबूती के साथ 2,015 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके पहले मई के महीने में भाव ने 2,018 डॉलर प्रति औंस के ऊंचाई को छू लिया था.
बता दें कि प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी की वजह से विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. डॉलर इंडेक्स करीब 3 महीने के निचले स्तर के करीब है और फिलहाल डॉलर इंडेक्स घटकर 103.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. डॉलर की कमजोरी की वजह से कमोडिटी मार्केट में ज्यादातर कमोडिटीज की कीमतों को सपोर्ट है.
भूराजनीतिक तनाव से सोना मजबूत
अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के अलावा मौजूदा समय में चल रहे 2 युद्ध की वजह से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. इजरायल-हमास युद्ध और रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की सोने की खरीद लगातार जारी है जिससे भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.