सोना खरीदने में न हो जाए देरी: एक बार फिर 52 हजार तक जा सकता है 10 ग्राम का रेट

Gold outlook 20th March: कोरोना की दूसरी लहर और आने वाले दिनों में शादियों के चलते सोने की डिमांड बढ़ने लगी है. ऐसे में सोने का भाव 52 हजार जा सकता है.

gold, gold prices, bullion market, Gold Jewellery, Gold Jewellery Price, bullion association, WBBMJ

PTI -

PTI -

Gold outlook: सोने का भाव एक बार फिर 45 हजार प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है. पिछले 4 दिन में सोना 900 रुपए चढ़ा है. वायदा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price today) 45,253 रुपए पहुंच गया है. एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर और आने वाले दिनों में शादियों के चलते सोने की डिमांड बढ़ने लगी है. इसके चलते सोना एक बार फिर 52 हजार रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है. अभी इसके और बढ़ने के चांस हैं. 5 मार्च को सोना 43,887 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. ऐसे में तक से अब तक सोना करीब 1366 रुपए महंगा हो गया है.

वैश्विक बाजारों में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना महंगा होने लगा है. सोने की कीमत 1,737 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. Comex पर सोना 1,737 डॉलर प्रति औंस पर है. एक समय सोना 1,720 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे आ गया था.

52 हजार तक जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक, कोरोना के कारण अगस्त 2020 में सोना 56 हजार पर पहुंचा था और अब एक बार फिर देश और दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है. देश में अब शादियों का सीजन है, उसका बाद अक्षय तृतीया (Akshay Tritya) है. ऐसे में सोने में निवेश (Gold Investment) और इसकी खरीदारी दोनों में तेजी लौटेगी. डिमांड बढ़ने से इसका भाव भी ऊपर की तरफ (Gold outlook) चढ़ता दिखाई देगा. गुप्ता के मुताबिक, चढ़ते दाम सोने के निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं. ऐसे में यह निवेश का सही समय है. अगर अभी तक निवेश नहीं किया है तो कर सकते हैं.

अगस्त 2020 में 56,200 पर पहुंच गया था सोना
अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (10 Gram gold rate) पर पहुंचा था. कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था. जब भी शेयर बाजार में नुकसान की संभावना होती है या फिर डॉलर के मुकाबले बाकी करेंसी कमजोर रहती हैं तो सोने ही निवेश के विकल्प के तौर पर देखा जाता है. हालांकि, वैक्सीन (Corona vaccine) आने से सोना लगातार फिसल रहा था और कीमतें 44 हजार के नीचे आ गईं थीं, लेकिन दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर से बाजार सहमे हुए हैं. देश के कई राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन की संभावना है. ऐसे में सोना फिर चमक सकता है.

Published - March 20, 2021, 01:32 IST