गहनों के मुकाबले निवेशकों ने अब किया SGB का रुख, टैक्स में बचाए करोड़ों रुपये

SGB में निवेश से ना सिर्फ सोने की चाल के मुताबिक आपकी निवेश रकम बढ़ेगी बल्कि हर साल सरकार की ओर से 2.5 फीसदी की ब्याज से आय भी होगी.

Do You Know, How Much Gold You Can Hold at Home?

Picture: Pixabay - बेटी की शादी के लिए सोना खरीद हैं? जानिए घर पर कितना रख सकते हैं सोना? अगर ज्यादा सोना रखेंगे तो चुकाना होगा टैक्स.

Picture: Pixabay - बेटी की शादी के लिए सोना खरीद हैं? जानिए घर पर कितना रख सकते हैं सोना? अगर ज्यादा सोना रखेंगे तो चुकाना होगा टैक्स.

गहनों और सिक्कों के मुकाबले अब सोने में निवेश करने वालों ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रुख किया है. इस वित्त वर्ष की SGB की पहली किस्त में निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.

डिस्काउंट ब्रोकर जेरोधा के फाउंडर और CEO नितिन कामथ ने जानकारी दी है कि उनके प्लेटफॉर्म के जरिए निवेशकों ने 240 किलोग्राम के सोने की खरीदारी की है, जो अब तक का SGB के जरिए अधिकतम निवेश है.

कामथ ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि 21 मई को बंद हुई पहली किस्त में 250 किलोग्राम सोने के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी हुई. ये दिखाती है कि हर जगह बुल्स का वर्चस्व है. SGB चुनकर निवेशकों ने डिजिटल गोल्ड के मुकाबले बतौर GST और कमीशन 6 करोड़ रुपये की बचत की है. इसके अलावा निवेशकों को सालाना 2.5 फीसदी की कमाई भी होगी.

गौरतलब है कि SGB की अगली किस्त सोमवार से खुल रही है. हालांकि, इस किस्त में एक ग्राम सोने के लिए आपको पिछली किस्त से ज्यादा रकम देनी होगी. दूसरी किस्त में आप 4,842 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर SGB में सोने की खरीदारी कर पाएंगे. वहीं पहली किस्त में एक ग्राम सोने का भाव 4,777 रुपये था.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फायदे

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए निवेश से ना सिर्फ सोने की चाल के मुताबिक आपकी निवेश रकम बढ़ेगी बल्कि हर साल सरकार की ओर से 2.5 फीसदी की ब्याज से आय भी होगी. इसे आप घर बैठे भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए डिजिटल पेमेंट कर खरीद सकते हैं.

डिजिटल होने की वजह से इस सोने के लिए कोई लॉकर रखने की जरूरत नहीं है. इन बॉन्ड्स को किसी और के नाम पर ट्रांसफर करना भी आसान है. इसके अलावा अगर आपके पास डीमैट फॉर्म में ये बॉन्ड हैं तो इन्हें एक्सचेंज पर ट्रेड कर सकते हैं.

फिजिकल गोल्ड खरीदने पर आपको ना सिर्फ मेकिंग चार्ज देना होता है बल्कि 3 फीसदी का GST भी लगता है. इसके अलावा, ज्वेलरी, बार या सिक्के बेचने पर हुए कैपिटल गेन पर टैक्स भी लगता है.

इसके सापेक्ष, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में मैच्योरिटी पर मिली रकम टैक्स-फ्री है. हालांकि, सालाना 2.5 फीसदी की ब्याज की कमाई आपके आय में जोड़ी जाएगी और आपके टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स लगेगा.

इस वित्त वर्ष की दूसरी SGB किस्त

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGB) 2021-22 की दूसरी सीरीज 24 मई से खुलेगी और आप 28 मई तक इस भाव पर सोना खरीद सकते हैं. इसके तहत आप 999 शुद्धता वाले सोने में निवेश कर सकते हैं.

रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को दी जानकारी के मुताबिक, दूसरी किस्त में आप 4,842 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर SGB में सोने की खरीदारी कर पाएंगे.

अगर आप किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश करते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. SGB में एक ग्राम के गोल्ड के बराबर के बॉन्ड जारी किए जाते हैं.

अगर आप SGB के लिए डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपको 1 ग्राम के लिए 4,792 रुपये ही देने होंगे.

Published - May 22, 2021, 06:12 IST