गोल्ड इन्वेस्टमेंट के कई रूप, टैक्स और खर्च के लिहाज से कौन सा विकल्प है बेहतर

Gold Investment: जब अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजरती है और दूसरे ऐसेट में गिरावट रहती है तो सोना अच्छे रिटर्न देने में कामयाब रहता है.

Gold Investment, Gold Price, Gold Rate, Gold ETF, Sovereign Gold Bond, Digital Gold, Tax on gold, Gold Mutual Fund

Gold Investment

Gold Investment

Gold Investment: सोने में निवेश हमेशा से ही भरोसेमंद विकल्प रहा है. लेकिन किस फॉर्म में खरीदें सोना? खासतौर पर जब केवल ज्वेलरी, सिक्के और बार ही नहीं बल्कि ऑनलाइन सोने की चमक भी तेजी से बढ़ रही है. फिजिकल गोल्ड के अलावा अब कई ऑनलाइन तरीके से भी गोल्ड में आप निवेश कर सकते हैं. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF), गोल्ड म्यूचुअल फंड, डिजिटल गोल्ड और सोवरेन गोल्ड बॉन्ड – ये चार तरीके में भी अब सोना उपलब्ध है.

ऑनलाइन गोल्ड में सोना आप भले ही देख और छू न पाएं लेकिन सोने के बढ़ते भाव का फायदा मिलेगा. रिटर्न के मामले में सोवरेन गोल्ड बांड में आपको RBI की तरफ से 2% का एडिशनल इंटरेस्ट भी मिलता है. और कहां निवेश करने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न? कंप्लीट सर्कल के को-फाउंडर क्षितिज महाजन कहते हैं कि सोने में निवेश पर लोगों को भरोसा इसलिए है क्योंकि अगर पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो सोने ने 8-10% का रिटर्न दिया है. जब अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजरती है और दूसरे ऐसेट में गिरावट रहती है तो सोना अच्छे रिटर्न देने में कामयाब रहता है. इसलिए इसे पोर्टफोलियो में रिस्क कम करने के लिए रखा जाता है.

Gold Investment: पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट मानते हैं कि आपके पोर्टफोलियों में सोने का हिस्सा 5-10% से ज्यादा नहीं होना चाहिए. महाजन के मुताबिक भारत में फिजिकल गोल्ड की तरफ रुझान ज्यादा रहता है लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि ऑनलाइन गोल्ड को खरीदना आसान है और सुरक्षा के लिहाज से रखना भी आसान है. और जब आपको सोने की जरूरत हो तो ऑनलाइन गोल्ड को रीडिम करके उस पैसे से फिजकल गोल्ड खरीद सकते हैं.

पांच तरह के गोल्ड: खरीदते वक्त किन बातों का रखें ख्याल ?

कौनसा सोना? कितने में खरीद सकते हैं खर्च टैक्स
फिजिकल गोल्ड सोने के भाव के मुताबिक (10 ग्राम का भाव 47,000 रुपए में) मेकिंग चार्ज

3% GST

30 लाख रुपये से ज्यादा है मात्रा तो वेल्थ टैक्स लगेगा

खरीद के 3 साल पर बेचने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स (इनकम स्लैब के अनुसार)

3 साल के बाद बेचने पर 20% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स, इंडेक्सेशन के साथ

डिजिटल गोल्ड मिनिमम 1 रुपए वॉलेट कंपनी हैंडलिंग चार्ज लेंगी

3% GST

खरीद के 3 साल पर बेचने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स (इनकम स्लैब के अनुसार)

3 साल के बाद बेचने पर 20% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स, इंडेक्सेशन के साथ

गोल्ड ETF कुछ कंपनियां 1 ग्राम से कम यूनिट का ETF 100 रुपए से कम में दे रहीं हैं , ज्यादातर 1 ग्राम के भाव का ETF लाती हैं डीमैट अकाउंट चार्ज

ब्रोकरेज चार्ज

(1% सालाना)

खरीद के 3 साल पर बेचने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स (इनकम स्लैब के अनुसार)

3 साल के बाद बेचने पर 20% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स, इंडेक्सेशन के साथ

गोल्ड म्यूचुअल फंड 100 रुपए का माइक्रोSIP 0.5 से 1 % एक्सपेंस रेश्यो खरीद के 3 साल पर बेचने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स (इनकम स्लैब के अनुसार)

3 साल के बाद बेचने पर 20% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स, इंडेक्सेशन के साथ

सोवरेन गोल्ड बांड

RBI सोने के भाव के अनुसार 1 ग्राम का बॉन्ड लाता है

कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं 8 साल के लॉक-इन के बाद मैच्योरिटी पर कोई टैक्स नहीं

Gold Investment: Complete Circle के कोफाउंडर क्षितिज महाजन से पूरी बाचतीच इस वीडियो में –

Published - May 6, 2021, 08:08 IST