Seaplane- दिल्ली के यमुना रिवर फ्रंट से जल्द शुरू होगी सीप्लेन सर्विस

Seaplane: देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही सीप्लेन (Seaplane) सर्विस शुरू होने वाली है. इस सर्विस से आप भी उड़ान भर सकेंगे. गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर दिल्ली में यमुना रिवरफ्रंट पर यह सर्विस शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने इच्छुक कंपनियों से बिड मंगाई हैं. […]

Seaplane, Seaplane services, Seaplane services in Delhi, Delhi Yamuna riverfront

Seaplane: देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही सीप्लेन (Seaplane) सर्विस शुरू होने वाली है. इस सर्विस से आप भी उड़ान भर सकेंगे. गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर दिल्ली में यमुना रिवरफ्रंट पर यह सर्विस शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने इच्छुक कंपनियों से बिड मंगाई हैं. सर्विस को दिल्ली के नजदीकी राज्यों से जोड़ा जाएगा. गुजरात के साबरमती फ्रंट से इसकी शुरुआत पिछले साल हुई थी.

मंत्रालय ने कहा कि सीप्लेन की सर्विस को दिल्ली के नजदीकी राज्यों से जोड़ा जाएगा. सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (SDCL) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अयोध्या और उत्तराखंड में टिहरी और श्रीनगर को सीप्लेन रूट में शामिल किया जा सकता है.

सीप्लेन सर्विस के लिए सेंटर बनाने का सुझाव
सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड व्यावसायिक आधार पर विमान ऑपरेशन का एक्सपीरियंस रखने वाले विमानन क्षेत्र की कंपनियों के साथ जुड़ने के लिए इच्छुक है. अब तक, मंत्रालय ने दिल्ली को सीप्लेन सर्विस के लिए एक सेंटर बनाने का सुझाव दिया है जो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ को तीन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से जोड़ेगा. यह आगे (उत्तराखंड) श्रीनगर से केदारनाथ/बद्रीनाथ और चंडीगढ़ से डलहौजी, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ स्थानों से जुड़ेगा.

स्पाइसजेट दे रही है गुजरात में सर्विस
गुजरात में साबरमती रिवर फ्रंट पर सी प्लेन सर्विस फिलहाल एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट उपलब्ध करा रही है. यहां उड़ान स्कीम के तहत 1500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक किराए के साथ शुरुआत हुई थी. यहां अहमदाबाद से केवड़िया के बीच सीप्लेन की उड़ान सर्विस उपलब्ध है. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली में भी इस सर्विस के लिए इतनी ही कीमत चुकानी होगी.

Published - January 28, 2021, 01:18 IST