एप्पल, अल्फाबेट और अमेजन में सिफ ए अक्षर से शुरू होने की समानता ही नहीं, बल्कि से तीनों अमेरिकी कंपनियां एक और मामले में एक साथ खड़ी नज़र आती हैं. बीसीजी (BCG) की सबसे इनोवेटिव कंपनियों (Innovative Companies) की 2021 की सूची में तीन ये तीनो दिगगज टेक कंपनियां शीर्ष पायदानों पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं. लगातार दूसरे वर्ष एप्पल ने इस सूची में कब्जा बरकरार रखा है. बीसीजी की इनोवेटिव कंपनियों की इस रैंकिंग में जहां अमेरिका में टेक कंपनियों की भीड़ लगी हुई है, वहीं किसी भी भारतीय कंपनी को इस सूची के टॉप 50 में जगह नहीं मिली है.
अलबत्ता चार चीनी कंपनियां शीर्ष 50 इनोवेटिव कंपनियों की सूची में शामिल हैं. गुप्त रूप से अपनी डिवाइसों की निगरानी के आरोपों का सामना कर रही वायरलेस नेटवर्किंग उपकरण कंपनी हुआवेई सूची में आठवें स्थान पर है. श्याओमी, जिसके किफायती स्मार्टफोन भारत में बेहद लोकप्रिय हैं, 31वें स्थान पर है. 14वें स्थान पर अलीबाबा और 26वें स्थान पर रहीं टेंसेंट टॉप- 50 की सूची में शामिल है.
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) के मुताबिक इस सूची में कंपनियों को नवाचार (इनोवेशन) की तीन कसौटियों के आधार पर शामिल किया जाता है. पहली बात है, नवाचार को प्राथमिकता देना. दूसरे, इसके लिए निवेश और प्रतिभा को प्रतिबद्ध करना और निवेश के परिणामों के लिए तैयार रहना. इस बारे में बीसीजी का कहना है कि “कोविड -19 से बाहर आकर, कंपनियां कुछ नया करने की और जरूरत महसूस कर रही है, हालांकि बहुत कम कंपनियां इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार दिखती हैं.
सूची में चार कोविड वैक्सीन निर्माता शामिल हैं. फाइजर जहां 10वें स्थान पर है, वहीं वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका 49वें स्थान पर है. जॉनसन एंड जॉनसन छठे और मॉडर्ना 42वें स्थान पर हैं. 2020 में सिर्फ 5 से 2021 की सूची में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की कंपनियों की संख्या 5 से बढ़कर 10 हो गई है.
प्रौद्योगिकी और उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन वाली कंपनियों का इस सूची में आधे से अधिक का योगदान है, इनमें से प्रत्येक सेक्टर का प्रतिनिधित्व 32% है. हेल्थकेयर 20%, परिवहन और ऊर्जा 12% और मीडिया और दूरसंचार 4% की भागीदारी है.
बीसीजी शीर्ष 50 नवीन कंपनियों की पहचान करने के लिए चार चीजों को नजर में रखता है. ये हैं, ग्लोबल माइंड शेयर, समान क्षेत्र की कंपनियों के साथ तुलना, कंपनी द्वारा उद्योग में लाया जाने वाला बदलाव औद्योगिक मूल्यों का पालन.
रिपोर्ट के मुताबिक सूची में शामिल कंपनियों के लिए इनोवेशन उनकी शीर्ष तीन प्राथमिकताओं में शामिल है. इसका भारांक 2021 में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यह 75% हो गया है. यह बीसीजी द्वारा 2005 के बाद से किए गए 15 वैश्विक नवाचार सर्वेक्षणों में साल-दर-साल सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.