6000 लोगों को रोजगार देगा नोएडा में बन रहा टॉय पार्क

Noida News:नोएडा में बन रहे टॉय पार्क में सभी उद्योगपति मिलकर 410 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करेंगे. इन फैक्ट्रियों में लगभग 6000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

India Toy Buisness, India Toys, Indian Toys, Narendra Modi, PM Modi, PM, Narendra Modi, toy, Toy business in India, Toycathon 2021

IMAGE: PIXABAY, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फोर लोकल’ की अपील के बाद देश में भारतीय खिलौनों की न सिर्फ मांग बढ़ी है बल्कि देश के भीतर बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन भी होने लगा है.

IMAGE: PIXABAY, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फोर लोकल’ की अपील के बाद देश में भारतीय खिलौनों की न सिर्फ मांग बढ़ी है बल्कि देश के भीतर बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन भी होने लगा है.

भारत में खिलौनों का ज्यादातर निर्यात चीन से किया जाता है. लेकिन अब जल्द ही इन खिलौनों को भारत में ही बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर 33 में टॉय पार्क (Toy Park) का निर्माण करवाया है. इस पार्क में खिलौने की फैक्ट्री लगाने के लिए 134 उद्योगपतियों को जमीन आवंटित की गई है. ये सभी उद्योगपति मिलकर टॉय पार्क (Toy Park) में अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 410 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट करेंगे. जानकारों की मानें तो इन टॉय फैक्ट्रियों में लगभग 6000 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा. मौजूदा समय में देश में खिलौना बनाने वाली लगभग 4000 फैक्ट्रियां हैं.

पीएम ने किया था आह्वान

बीते साल पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में खिलौना कारोबार की दुनिया में देश की हिस्सेदारी बढ़ाने की बात की थी. इसी क्रम में पहला टॉय पार्क यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद यीडा के सेक्टर 33 में टॉय पार्क के लिए सौ एकड़ से अधिक जमीन खिलौना बनाने वाली फैक्ट्रियों के लिए चिन्हित की. इस पार्क में उद्योगपतियों को अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया.

जल्द शुरू होगा फैक्ट्री लगाने का काम

यीडा के अधिकारियों के अनुसार जमीन लेने वाली कंपनियां जल्दी ही टॉय पार्क में फैक्ट्री लगाने का काम शुरू करेंगी. जमीन लेने वाली कंपनियों में फन जू टॉयज इंडिया, फन राइड टॉयस एलएलपी, सुपर शूज, आयुष टॉय मार्केटिंग, भारत प्लास्टिक और आरआरएस ट्रेडर्स आदि शामिल हैं.

प्लास्टिक और लकड़ी के खिलौने बनेंगे फैक्ट्रियों में

नोएडा में बन रहे इस टॉय पार्क में प्लास्टिक और लकड़ी से बने खिलौने बनेंगे. इसी के साथ बैटरी से चलने वाले खिलौनों का निर्माण भी फैक्ट्रियों में किया जाएगा. अभी देश में ज्यादातर खिलौने चीन से आते हैं टॉय पार्क में खिलौना फैक्ट्री लगने से चीन से आने वाले खिलौने में कटौती होगी. इसी के साथ भारतीय मार्केट को बढ़ावा भी मिलेगा.

भारत की टॉय इंडस्ट्री 147-221 अरब रुपये की होगी

दुनियाभर में खिलौने की मांग में हर साल औसतन करीब पांच फीसद का इजाफा हो रहा है जबकि भारत में 10-15 प्रतिशत की मांग हर साल बढ़ रही है. एक अनुमान के मुताबिक साल 2024 तक भारत की टॉय इंडस्ट्री 147-221 अरब रुपये की हो जाएगी.

Published - August 6, 2021, 04:53 IST