GST का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन हुआ अक्टूबर में, जानें कितनी हुई सरकार की कमाई

अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,30,127 करोड़ रहा है. जिसमें CGST-23,861 करोड़ रुपये, SGST-30,421 करोड़ और IGST कलेक्शन 67,361 करोड़ रुपये रहा है.

GST:

नोटिस पीरियड के दिनों में काम करने के लिये कंपनी आपको पैसे का भुगतान करती है तो अथॉरिटी फॉ़र एडवांस रुलिंग के मुताबिक इस रकम पर कंपनी को जीएसटी चुकाना होगा

नोटिस पीरियड के दिनों में काम करने के लिये कंपनी आपको पैसे का भुगतान करती है तो अथॉरिटी फॉ़र एडवांस रुलिंग के मुताबिक इस रकम पर कंपनी को जीएसटी चुकाना होगा

त्योहारों के आते ही बाजार में रौनक बढ़ने के साथ ही लोग जमकर खरीदारी भी करने लगते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि जीएसटी ( Goods and Services Tax) कलेक्शन बढ़ जाता है. वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार यानी 1 नवंबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है. अक्टूबर महीने में जीएसटी का कलेक्शन 1,30,127 करोड़ रहा है. जिसमें सीजीएसटी ( CGST) कलेक्शन 23,861 करोड़ रुपये, एसजीएसटी ( SGST) कलेक्शन 30,421 करोड़ रुपये रहा है. वहीं अक्टूबर महीने में IGST कलेक्शन 67,361करोड़ रुपये रहा है ( जिसमें 32,998 करोड़ रुपये सामानों के आयात पर) और सेस के तौर पर 8484 करोड़ रुपये वसूला गया है.

बता दें कि 1 जुलाई, 2017 को लागू होने के बाद से जीएसटी का यह दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है. पिछले महीने यानी अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन बीते साल की समान अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत ज्यादा है.

अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा रहा है जीएसटी कलेक्शन

आंकड़ों  की मानें तो अभी तक सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 2021 में देखा गया था तब 1.41,384 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ था. वहीं बीते साल अक्टूबर, 2020 के मुकाबले इस अक्टूबर, 2021 में 24 फीसदी ज्यादा कलेक्शन हुआ है और यह 2019-20 में अक्टूबर महीने से 36% ज्यादा है. अक्टूबर महीने के दौरान, गुड्स के आयात से रेवेन्‍यू 39% ज्‍यादा था.

पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था

जीएसटी कलेक्शन के से आंकड़े इस  बता की ओर इशारा कर रहे हैं कि अर्थव्यवस्था काफी हद तक पटरी पर लौट चुकी है. वित्त मंत्रालय की ओर से जीएसटी के आंकड़े को जारी करते हुये ये भी कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी नहीं हुई होती तो कारों की बिक्री बहुत अधिक होती, जिससे जीएसटी कलेक्शन और ज्यादा होता. बता दें कि सेमीकंडक्टर की कमी का सामना  भारत के अलावा दुनियाभर के देश कर रहे हैं.

Published - November 1, 2021, 07:10 IST