सरकार की इस योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेगी निश्चित रकम

सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इसमें आप छोटी रकम से निवेश शुरू कर सकते हैं. जिसके बदले आपको हर महीने एक तय रकम पा सकते हैं. इस स्कीम में सरकार भी योगदान देती है. भविष्य को सिक्योर करने के लिए अटल पेंशन योजना एक बेहतर […]

NBFC, NBFCs, NBFC INTEREST RATES, CREDIT SCORE, BANK, HDFC, BAJAJ FINSERV

काउंसिल फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक अंडरस्टैंडिंग (CIEU-Council for International Economic Understanding) ने कहा, आईपीओ फंडिंग एक अधिक जोखिम वाला व्यवसाय है अगर यहां मुनाफा अधिक है तो घाटे की भी संभावना बनी रहती है.

काउंसिल फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक अंडरस्टैंडिंग (CIEU-Council for International Economic Understanding) ने कहा, आईपीओ फंडिंग एक अधिक जोखिम वाला व्यवसाय है अगर यहां मुनाफा अधिक है तो घाटे की भी संभावना बनी रहती है.

सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इसमें आप छोटी रकम से निवेश शुरू कर सकते हैं. जिसके बदले आपको हर महीने एक तय रकम पा सकते हैं. इस स्कीम में सरकार भी योगदान देती है. भविष्य को सिक्योर करने के लिए अटल पेंशन योजना एक बेहतर विकल्प है. इस स्कीम के तहत हर महीने एक हजार से 5 हजार रुपए तक मासिक पेंशन पा सकते हैं. इस योजना में आपको 20 साल तक निवेश करना होगा. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

जाने योजना के क्‍या हैं फायदे

अटल पेंशन योजना के तहत ऑटो डेबिट सुविधा मिलती है. जिसमें सब्‍सक्राइबर्स अपने सेविंग हर महीने, तिमाही या हर छमाही पर दिए जाने वाली किस्त को डायरेक्ट जमा कर सकते हैं. योजना में निवेशक की मृत्यु होने पर उसके परिवार या नॉमिनी को पेंशन मिलती है. योजना का लाभ मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है.अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा सकते हैं.

इस तरह हर महीने होगी निश्चित आमदनी

अटल पेंशन योजना के तहत अलग-अलग योगदान के अनुसार पेंशन पाई जा सकती है. अगर किसी ने 18 वर्ष में निवेश शुरू किया है और 42 रुपए हर महीने जमा करें तो ऐसे व्यक्ति को 1000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त होगी. इसी तरह 2000 की मासिक पेंशन के लिए हर महीने 84 रुपये का योगदान करना होगा. इसी तरह 5,000 रुपये प्रति महीना यानी सालाना 60,000 रुपये पाने के लिए रोजना 7 रुपए यानी हर महीने 210 रुपए जमा करने होंगे.

Published - July 7, 2021, 06:08 IST