Retail Investors: यह रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऐलान किया है कि इन्वेस्टर अब गवर्नमेंट सिक्योरिटीज मार्केट में भाग ले सकते हैं.
गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में रिटेल भागीदारी बढ़ाने के चल रहे प्रयासों के तहत, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इन्वेस्टर्स के लिए ‘RBI रिटेल डायरेक्ट’ सुविधा की घोषणा की.
यह सुविधा रिटेल इन्वेस्टर्स को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज मार्केट के- प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों मार्केट में ऑनलाइन एक्सेस देगी.
ऑनलाइन एक्सेस के लिए निवेशकों को RBI के घोषित ‘रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट’ (RDG Account) के तहत गिल्ट अकाउंट खोलना होगा.
इंडीविजुअल (रिटेल इन्वेस्टर) RBI के साथ ‘रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट’ (RDG अकाउंट) खोल सकेंगे और उसे मेंटेन कर सकेंगे. RDG अकाउंट RBI के ‘ऑनलाइन पोर्टल’ के जरिए से खोले जा सकते हैं.
इसके अलावा ‘ऑनलाइन पोर्टल’ प्राइमरी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को जारी करने और सेकेंडरी मार्केट में गवर्नमेंट सिक्योरिटी में लेनदेन के लिए ऑर्डर-ड्रिविंग ट्रेडिंग सिस्टम जैसी सेवाएं प्रदान करेगा.
इस स्कीम के तहत गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में भारत सरकार के ट्रेजरी बिल, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया डेटेड सिक्योरिटी, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB), और स्टेट डेवलपमेंट लोन (SDLs) शामिल हैं.
रिटेल इन्वेस्टर्स, नॉन-रेसीडेंट रिटेल इन्वेस्टर्स फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999 के तहत निवेश कर सकते हैं.
RDG अकाउंट सिंगल या ज्वॉइंट रूप से किसी अन्य रिटेल इन्वेस्टर के साथ खोला जा सकता है जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करता है.
एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद, रिटेल इन्वेस्टर्स को अकाउंट स्टेटमेंट, नॉमिनी फैसिलिटी और शिकायत निवारण जैसे बेनिफिट मिलते हैं.
इसके अलावा, RDG अकाउंट खोलने और मेंटेन करने के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी. हालांकि रजिस्टर्ड निवेशक को पेमेंट गेटवे के लिए फीस देनी होगी.
जिस वेब पोर्टल पर आप अकाउंट खोलते हैं उसकी घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन RBI ने अकाउंट खोलने की प्रक्रिया का जिक्र किया है. इन्वेस्टर्स को एक फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
फॉर्मेलिटी में रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से डॉक्यूमेंट जमा करना और प्रमाणित करना शामिल है.
इन्वेस्टर्स के ऑनबोर्डिंग प्रोसेस के दौरान फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद RDG अकाउंट खोला जाएगा. पोर्टल तक पहुंचने के निर्देश एसएमएस या ईमेल पर शेयर किए जाएंगे.
“लॉन्ग स्टोरी शॉर्ट – आप RBI से स्पेशल ऑफर के साथ अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. RBI ने रिटेल भागीदारी बढ़ाने के लिए RDG की घोषणा की थी. ध्यान देने वाली एक खास बात यह है कि RBI अकाउंट खोलने या मैनेज करने के लिए कोई फीस नहीं लेगा.
फिनवे FSC के CEO और फाउंडर रचित चावला ने बताया कि RBI की भागीदारी बढ़ाने की निश्चित योजना है जो निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है.
इस अकाउंट की पहुंच ज्यादा होगी. सिर्फ भारतीय रिटेल निवेशक ही नहीं बल्कि नॉन-रेसीडेंट रिटेल निवेशकों को भी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करना चाहिए.
चावला के मुताबिक “ये डिपॉजिट, किसी भी अन्य बैंक डिपॉजिट के विपरीत, लंबी अवधि के लिए रहते हैं. यह रिस्क फ्री भी हैं. यदि आप कम रिस्क वाले निवेश की तलाश में हैं, तो आपको सेंट्रल बैंक के साथ निवेश करना चाहिए.”
गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश की सुविधा के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन, 12 जुलाई, 2021 को जारी किया गया था.