Digital Currency लाने की दिशा में काम कर रहा RBI, चुनिंदा देशों में शामिल हुआ भारत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी खुद की डिजिटल करेंसी लाने की दिशा में काम कर रहा है. RBI के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने खुद यह बात कही है.

digital currency, RBI, RBI Deputy Governor, cryptocurrency, bitcoin

भारत में दिसंबर 2021 तक शुरू हो सकता है डिजिटल करेंसी का पहला ट्रायल

भारत में दिसंबर 2021 तक शुरू हो सकता है डिजिटल करेंसी का पहला ट्रायल

डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) अपनी खुद की डिजिटल करेंसी लाने की दिशा में काम कर रहा है. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने खुद यह बात कही है. रविशंकर ने विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी द्वारा आयोजित एक वेबीनार को संबोधित करते हुए बताया कि आरबीआई भारत की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC)- एक डिजिटल रुपया को चरणबद्ध तरीके से लाने की दिशा में काम कर रहा है.

टी रविशंकर ने वेबिनार में कहा, “भारतीय रिज़र्व बैंक भारत की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC)-एक डिजिटल रुपया को चरणबद्ध तरीके से लाने की दिशा में काम कर रहा है. निकट भविष्य में इस तरह की एक सामान्य-उद्देश्य वाली डिजिटल करेंसी का एक पायलट प्रोजेक्ट संभव है.”

सीबीडीसी वर्चुअल करेंसी का एक रूप है, जो किसी केंद्रीय बैंक द्वारा नकदी के विकल्प के रूप में जारी की जाती है. क्रिप्टोकरेंसी के विपरीत CBDC संबंधित राष्ट्र द्वारा समर्थित होती है. इसलिए यह क्रिप्टोकरेंसी की तरह अस्थिर नहीं होती है.

डिप्टी गवर्नर ने कहा कि आरबीआई की सीबीडीसी की परिभाषा सॉवरेन करेंसी का एक डिजिटल रूप है, जिसे नकद या सॉवरेन समर्थित डिपॉजिट्स में परिवर्तित किया जा सकता है. इसके साथ ही भारत चीन, रूस और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने सीबीडीसी को शुरू करने की दिशा में कदम उठाए हैं.

रविशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय बैंक ने इस प्रस्तावित सीबीडीसी के दायरे और कानूनी ढांचे के संबंध में कई पहलुओं पर विचार किया है, जो संभवतः नकद और भुगतान के डिजिटल रूपों के साथ सह-अस्तित्व में होंगे. शंकर ने कहा कि “हर विचार को अपने समय का इंतजार करना पड़ता है और अब भारत की सीबीडीसी का समय निकट ही है.”

उन्होंने कहा,  “हमने जोखिमों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया है और आरबीआई का प्रयास यह है कि भारत की सीबीडीसी दुनिया की भुगतान प्रणाली में नेतृत्व की स्थिति में आए.”

Published - July 22, 2021, 07:28 IST