रिजर्व बैंक GSAP 2.0 के तहत 8 जुलाई को करेगा 20,000 करोड़ रुपये की खरीदारी

RBI GSAP 2.0: शक्तिकांत दास ने 4 जून को घोषणा की थी कि बाजार को समर्थन देने के GSAP 2.0 के तहत 1.2 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी होगी

Payments Bank, Deccan Urban Co-operative Bank, RBI, RBI Restriction On Banks, Co-operative Banks Regulations, RBI Action

फोटो: PTI

फोटो: PTI

रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को कहा कि दूसरे चरण के सरकारी प्रतिभूति अधिग्रहण कार्यक्रम (जी- सैप 2.0) के तहत 20 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की पहली खरीद आठ जुलाई को की जायेगी. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 4 जून को घोषणा की थी कि बाजार को समर्थन देने के जी-सैप 2.0 (GSAP 2.0) कार्यक्रम के तहत 2021- 22 की दूसरी तिमाही में 1.2 लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार से खरीद करेगा.

रिजर्व बैंक बृहस्पतिवार को (आठ जुलाई को) बहु-प्रतिभूति नीलामी के जरिये विभिन्न मैच्योरिटी वाली पांच सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद करेगा. इसके लिये बहुआयामी मूल्य प्रणाली को अपनाया जायेगा.

रिजर्व बैंक ने कहा कि अलग अलग प्रतिभूतियों की खरीद मात्रा के बारे में तय करने का अधिकार उसके पास आरक्षित होगा. कुल राशि के मुकाबले कम अथवा अधिक प्रतिभूतियों की खरीद का भी उसके पास अधिकार आरक्षित होगा. राशि को पूर्णांक में रखने के लिये ऐसा किया जा सकता है.

नीलामी प्रक्रिया का परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जायेगा.

जी- सैप 2.0 (G-SAP 2.0) के तहत 20,000 करोड़ रुपये की अगली खरीद 22 जुलाई को होगी.

रिजर्व बैंक ने इससे पहले 2021- 22 वित्त वर्ष में जी- सैप 1.0 (GSAP 1.0) के तहत एक लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार से खरीदारी की थी.

Published - July 6, 2021, 10:38 IST