2025 में रिकॉर्ड बनाएगा गोल्ड
Gold Price 2025: Gold Price Live I Gold Live rates I Gold Outlook India I गोल्ड कीमतों में भले ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन लॉन्ग टर्म में गोल्ड का आउटलुक पॉजिटिव है। कमोडिटी एक्सपर्ट मान रहे हैं कि 2025 में गोल्ड कीमतों का एक नया रिकॉर्ड बना सकता है। हालांकि इस दौरान गोल्ड में कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिलेगीहै। लेकिन ओवरॉल गोल्ड में तेजी का सेंटीमेंट ही बना रहेगा।
Published - January 23, 2025, 10:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।