पंजाब सरकार का किसानों को तोहफा, 590 करोड़ का कृषि कर्ज सरकार ने किया माफ

कर्ज माफी को लेकर सरकार की तरफ से एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद सरकार ने बताया कि 20 अगस्त को होने वाले एक कार्यक्रम में चेक जारी किए जाएंगे.

farm loan, farm loan waiver, punjab, Punjab Chief Minister, Captain Amarinder Singh, waiver

image: CM Amarinder Singh, कृषि कर्ज माफी स्कीम के तहत भूमिहीन किसानों और मजदूरों के 590 करोड़ रुपये के कर्ज को माफ होंगे.

image: CM Amarinder Singh, कृषि कर्ज माफी स्कीम के तहत भूमिहीन किसानों और मजदूरों के 590 करोड़ रुपये के कर्ज को माफ होंगे.

farm loan waiver: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गरीब किसानों और श्रमिकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. अमरिंदर सिंह ने कृषि कर्ज माफी स्कीम के तहत भूमिहीन किसानों और मजदूरों के 590 करोड़ रुपये के कर्ज को माफ करने का ऐलान किया है. कर्ज माफी को लेकर सरकार की तरफ से मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद सरकार ने बताया कि 20 अगस्त को होने वाले एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चेक जारी किए जाएंगे.

प्रभावी ढंग से लागू करने के आदेश

इस निर्णय के तहत प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से जुड़े 2,85,325 लोगों के 520 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान पंजाब सरकार करेगी. इस तरह समिति के सभी सदस्यों को 20 हजार रुपये की राहत मिलेगी. वित्त और सहकारिता विभागों को सरकार ने निर्देश दिया कि इस फैसले को प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाए.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि हमने किसानों के 590 करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने को मंजूरी दे दी है.

5.64 लाख किसानों के कर्ज माफ

अब तक कर्ज माफी योजना के तहत 5.64 लाख किसानों का 4,624 करोड़ का कर्ज माफ किया गया है. बता दें कि पंजाब में कांग्रेस ने साल 2017 के चुनाव के दौरान कर्ज माफी का चुनावी वादा किया था. अपने उसी वादे के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है. इसके साथ ही पंजाब सरकार ने पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के 50 हजार रुपये तक के कर्ज को भी माफ किया है.

कृषि मजदूरों और पैक्स के भूमिहीन किसानों के लिए सरकार ने एक कर्ज राहत योजना बनाई की है. इस योजना के तहत केंद्रीय सहकारी बैंक किसानों के केवल उपभोग कर्ज को ही कवर करेंगे. इस उच्च स्तरीय बैठक में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) अनिरुद्ध तिवारी और वित्तीय सहयोग के शिव प्रसाद मौजूद थे

Published - July 15, 2021, 07:08 IST