पिछले 17 महीनों में कहां से कहां तक पहुंची पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि

Petrol-Diesel Price: 17 महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में हुई दोगुना वृद्धि, पेट्रोल 29.65 और डीजल 17.91 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा

crude oil, Diesel price today, petrol price in Bhopal, Petrol price in Chennai, Petrol price in Delhi, Petrol price in Kolkata, Petrol price in Mumbai, Petrol Price today

ब्रेंट क्रूड आज 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. 31 जुलाई 2020 को कच्चे तेल की कीमत 2977 रुपए के आसपास थी. जबकि आज कच्चा तेल 6310 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. P C: Pixabay

ब्रेंट क्रूड आज 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. 31 जुलाई 2020 को कच्चे तेल की कीमत 2977 रुपए के आसपास थी. जबकि आज कच्चा तेल 6310 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. P C: Pixabay

Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है और यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का दौर बना हुआ है. फिलहाल ईंधन की कीमतों में राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. हां अगर सरकार कोई कदम उठाए तो घरेलू स्तर पर कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि यह संभव नहीं है. अब आशंका यह है कि कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार और पेट्रोल-डीजल की कीमतें 150 रुपए प्रति लीटर को क्रास कर सकती हैं यह हम नहीं बल्कि पिछले 17 महीनों में ईंधन और कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के आंकड़े बता रहे हैं.

पिछले 18 महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में दोगुनी वृद्धि हुई. ब्रेंट क्रूड आज 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. 31 जुलाई 2020 को कच्चे तेल की कीमत 2977 रुपए के आसपास थी. जबकि आज कच्चा तेल 6310 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

31 जुलाई 2020 को ब्रेंट क्रूड 43.30 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था जो आज 85 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. अगर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नजर डालें तो 17 महीने पहले यानी 31 जुलाई 2020 के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 और डीजल 73.56 रुपए प्रति लीटर था.

जबकि आज यानी 2 नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.08 और डीजल 98.44 रुपये प्रति लीटर है. यानी पेट्रोल 29.65 और डीजल 24.88 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.

आज पेट्रोल महंगा, डीजल में कोई बढ़त नहीं 

आज धनतेरस पर पेट्रोल के दाम बढ़े हैं तो डीजल के दाम में कोई बढ़त नहीं दिखी. भारतीय तेल कंपनियों ने 2 नवंबर 2021 के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी किए हैं.

तेल कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक मंगलवार को पेट्रोल 35 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल में कुछ राहत है. बता दें कि देश में केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगने वाले एक्साइज ड्यूटी के चलते पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल आया है पिछले सात दिनों में पेट्रोल 2.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है.

31 जुलाई 2020 को पेट्रोल और डीजल की कीमत (रुपए प्रति लीटर)

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली    80.43    73.56

मुंबई 87.19    80.11

चेन्नई    83.63    78.86

कोलकाता  82.10    77.04

2 नवंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल कीमत (रुपए प्रति लीटर)

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली    110.04   98.42

मुंबई 115.85   106.62

चेन्नई    106.66   102.59

कोलकाता  110.49   101.56

Published - November 2, 2021, 05:11 IST