अब सीधे फास्‍टैग से कार में डलवाएं पेट्रोल, जानिए कैसे करेगा काम

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भर रहे कर्मचारी को सूचना देनी होगी कि आप फास्टैग से भुगतान करेंगे. इसके बाद वह कर्मचारी आपकी कार पर लगे फास्टैग को स्कैन करेगा.

FASTag, toll collection, highways, Paytm, PhonePe, nhai, Revenue, Toll Tax, Indian Economy

अब आप फास्‍टैग (Fastag) से पेट्रोल भी भरवा सकते हैं. अभी फास्टैग का इस्तेमाल टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के लिए हो रहा है और कई जगहों पर फास्टैग के जरिए पार्किंग का भी पेमेंट हो रहा है. पेट्रोल पंपों पर भी फास्टैग से पेमेंट की व्यवस्था की जा रही है, जिससे आपको पेट्रोल डलवाने के लिए ज्यादा झंझट नहीं करना होगा और आपके फास्टैग वाले अकाउंट से पैसा कट जाएगा.

फास्टैग आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है इसलिए उसको यह वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन करके भी आप अपने डीजल पेट्रोल या लुब्रिकेंट का बिल चुका सकते हैं. धोखाधड़ी रोकने के लिए ओटीपी का प्रावधान भी किया गया है.

इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर मिलेगी सुविधा

इंडियन ऑयल और आईसीआईसीआई बैंक इस सुविधा के लिए साथ आए हैं. इसके तहत आप इंडियन ऑयल के सभी पेट्रोल पंपों पर कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस भुगतान कर सकेंगे. आईसीआईसीआई बैंक के फास्टैग यूजर्स इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर फास्टैग के जरिए ही पेमेंट कर सकेंगे. ऐसे में जब आप गाड़ी में पेट्रोल भरवाएं तो आपके फास्टैग वाले खाते से पैसे कट जाएंगे. अभी इंडियन ऑयल के कई रिटेल आउटलेट्स पर इसकी व्यवस्था की जा रही है.

इस तरह कर सकेंगे पेमेंट

रिपोर्ट्स के अनुसार, फास्टैग से पेमेंट करने के लिए आपको एक प्रोसेस फॉलो करना होगा. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए पहले ग्राहक को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भर रहे कर्मचारी को सूचना देनी होगी कि आप फास्टैग से भुगतान करेंगे. इसके बाद वह कर्मचारी आपकी कार पर लगे फास्टैग को स्कैन करेगा, जिसके बाद आपके आप एक ओटीपी आएगा. जब ये ओटीपी पीओएस मशीन में डाला जाएगा तभी ट्रांजेक्शन पूरी होगा. पेट्रोल पंप पर फास्टैग का इस्तेमाल टोल प्लाजा की तरह नहीं होगा.

Published - July 20, 2021, 09:33 IST