Indian Startups: स्टार्टअप्स का चला जादू, 6 महीने में जुटाए $12 अरब, ये हैं बड़े नाम

बीते 6 माह में मिली इस दमदार फंडिंग के चलते कई भारतीय स्‍टार्टअप्‍स (Indian Startups) की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर या उसके भी पार चली गई है.

South African tech company buys BillDesk, deals for $4.7 billion

image: pixabay, कंपनी के तीन फाउंडर बने 3500-3500 करोड़ रुपए के मालिक

image: pixabay, कंपनी के तीन फाउंडर बने 3500-3500 करोड़ रुपए के मालिक

Indian Startups: भारतीय स्‍टॉर्टअप कंपनियों के दमदार प्रदर्शन की धमक अब दुनिया भर में गूंजती दिख रही है. वेंचर इंटेलिजेंस के ताजा आंकड़े कुछ ऐसी ही तस्‍वीर पेश करते हैं. इस साल के शुरुआती छह महीनों यानी जनवरी से जून 2021 के बीच भारतीय स्टार्टअप्स ने कुल 12.1 अरब डॉलर का निवेश जुटाया है. उन्‍हें यह पूंजी वेंचर कैपिटलिस्ट्स और प्राइवेट इक्विटी फर्मों से मिली है.

बीते 6 माह में मिली इस दमदार फंडिंग के चलते कई भारतीय स्‍टार्टअप्‍स (Indian Startups) की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर या उसके भी पार चली गई है. ऐसे में भारतीय यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्‍या में भी इजाफा देखने को मिला है.

मौजूदा महामारी के हालात और ग्‍लोबल स्‍तर पर कारोबार में चल रही सुस्ती के बीच भारतीय स्‍टार्टअप्‍स के यह आंकड़े काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.

वेंचर इंटेलिजेंस के आंकड़ों से यह भी पता लगता है कि बीते छह महीनों में अधिकतर फंडिंग राउंड 10 करोड़ डॉलर के दायरे में रही. इस शानदार फंडिंग ने नए के साथ ही कई पुराने स्टार्टअप्स में भी नई ऊर्जा का संचार किया है.

इन कंपनियों को मिली सबसे ज्‍यादा फंडिंग

जनवरी से जून 2021 के बीच सबसे ज्‍यादा पूंजी हासिल करने वाली कंपनियों (Indian Startups) में एड-टेक स्टार्टअप बाइजूज (BYJU’s) सबसे आगे रही. इसने एक अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्‍वीगी ने 80 करोड़ डॉलर, जोमैटो (Zomato) ने 57.6 करोड़ डॉलर, सोशल मीडिया ऐप शेयर चैट (share chat) ने 50.2 करोड़ डॉलर और ड्रीम 11 ने 40 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल किया.

पिछले साल से काफी ज्‍यादा रहा निवेश

तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो 2020 की दूसरी छमाही में भारतीय स्‍टार्टअप्‍स (Indian Startups) को फंडिंग के कुल 19 सौदे देखने को मिले थे. इससे पहले 2020 की पहली तिमाही में 10 करोड़ डॉलर से अधिक फंडिंग वाले सौदों की संख्या केवल 9 रही थी. इसके मुकाबले 2021 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में ऐसे कुल 31 सौदे हुए.

30 जून को समाप्त हुई 2021 की पहली छमाही में कुल 382 वेंचर कैपिटल निवेश प्राप्‍त हुए. इनमें भारतीय स्टार्टअप्स ने कुल मिलाकर 12.1 अरब डॉलर का निवेश हासिल किया.

पिछले पूरे साल (2020) में भारतीय स्टार्टअप्स (Indian Startups) ने कुल रूप से 11.1 अरब डॉलर का निवेश प्राप्‍त किया था. इससे पहले 2019 में स्टार्टअप्स ने कुल 13 अरब डॉलर हासिल किए थे. यह आंकड़ा 2018 में 10.8 अरब डॉलर का रहा था.

Published - July 7, 2021, 03:44 IST