सितंबर में भारत में हुआ 16500 से ज्यादा नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में देश में 16,570 नई कंपनियों का पंजीकरण हुआ, जिससे सक्रिय कंपनियों की कुल संख्या 14.14 लाख से ज्यादा हो गई.

tata group, shipping corporation of india, scooters india, pawan hans, parliament, dipam, BEML, Strategic Privatization Deals

एयर इंडिया के विपरीत, जो बड़े पैमाने पर कर्ज में दबी थी, पांडे ने कहा कि सीईएल के साथ कोई बड़ी देनदारी नहीं है

एयर इंडिया के विपरीत, जो बड़े पैमाने पर कर्ज में दबी थी, पांडे ने कहा कि सीईएल के साथ कोई बड़ी देनदारी नहीं है

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में देश में 16,570 नई कंपनियों का पंजीकरण हुआ, जिससे सक्रिय कंपनियों की कुल संख्या 14.14 लाख से ज्यादा हो गई. कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि 30 सितंबर तक देश में कुल 22,32,699 कंपनियां पंजीकृत थीं. कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुसार इनमें से 7,73,070 कंपनियां बंद हो गईं, 2,298 निष्क्रिय हो गईं, 6,944 तरलता के अधीन थी और 36,110 बंद होने की प्रक्रिया में थीं. मंत्रालय के कॉर्पोरेट क्षेत्र से जुड़े मासिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, 30 सितंबर तक देश में 14,14,277 सक्रिय कंपनियां थीं.

मंत्रालय ने सितंबर 2019 से सितंबर 2021 के बीच नई कंपनियों के पंजीकरण के विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनियों का मासिक पंजीकरण अप्रैल 2020 में 3,209 के सबसे निचले स्तर को छूने के बाद से बढ़ा है.

16570 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ

रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के महीने में कुल 16570 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जबकि सितंबर 2020 में 16641 कंपनियों का रिजस्ट्रेशन हुआ था. अगस्त के मुकाबले सितंबर में रजिस्ट्रेशन में करीब 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. कुल रजिस्ट्रेशन में 4535 LLP यानी लिमिटेड लाएबिलिटी पार्टनरशिप फर्म हैं. सितंबर 2020 में कुल 4016 एलएलपी का रजिस्ट्रशन हुआ था.

नोटिस जारी करने के बाद लिया गया फैसला

मंत्रालय ने कहा कि 14 लाख 14 हजार 277 एक्टिव कंपनियों में से 14 लाख 5 हजार 98 कंपनियां लिमिटेड बाय शेयर्स हैं. 8872 लिमिटेड बाय गारंटी हैं और 307 कंपनियां अनलिमिटेड कंपनियां हैं. 7 लाख 73 हजार 70 बंद कंपनियों में से 7 लाख 13 हजार 52 कंपनियों को डिफंक्ट घोषित किया गया है. कंपनीज एक्ट के अंतर्गत नोटिस जारी करने के बाद यह फैसला लिया गया है.

Published - October 25, 2021, 12:08 IST