सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में बढ़ाई फ्लाइट कनेक्टिविटी, 6 रूटों पर विमान सेवा हुई शुरू

North East: इन नए इन रूट्स पर विमान परिचालन का जिम्मा फिलहाल एलायंस एयर को दिया गया है. इन विमान सेवाओं का संचालन सप्ताह में चार दिन किया जाएगा.

So now you have to pay more money for air travel, know what is the reason behind it

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया हवाई यात्रा महंगे होने का संकेत

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया हवाई यात्रा महंगे होने का संकेत

देशभर में फ्लाइट कनेक्टिविटी को बढ़ाने और छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाने की दिशा में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री काम कर रही है. वहीं अब मिनिस्ट्री का नॉर्थ ईस्ट राज्यों में फ्लाइट कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके लिए बीते सोमवार को नॉर्थ ईस्ट के 6 रूटों पर फ्लाइट सर्विस की शुरुआत मिनिस्ट्री की ओर से कर दी गई है. केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिविल एविएशन राज्य मंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने नॉर्थ ईस्ट में फ्लाइट कनेक्टिविटी का विस्तार करते हुए 6 नए रूटों की शुरआत वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर की है. इस बात की जानकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर दी है.

इन मार्गों पर शुरू हुई विमान सेवा

नॉर्थ ईस्ट के क्षेत्रों में जिन नए रूट पर विमान सेवा का विस्तार किया गया है उनमें कोलकाता-गुवाहाटी, गुवाहाटी-आइजोल, आइजोल-शिलांग, शिलांग-आइजोल, आइजोल-गुवाहाटी और गुवाहाटी-कोलकाता है. हालांकि इन नए इन रूट्स पर विमान परिचालन का जिम्मा फिलहाल एलायंस एयर (Alliance Air) को दिया गया है. इन विमान सेवाओं का संचालन सप्ताह में चार दिन किया जाएगा.

केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट का अपने टूरिज्म और इकोनॉमिक सेक्टर में अत्याधिक महत्व है. एलायंस एयर के ज्यादातर ATR विमान नॉर्थ ईस्ट रीजन में तैनात है. हम चार शहरों को फ्लाइट कनेक्टिविटी से जोड़कर पूरे नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी को स्थापित कर रहे हैं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पंख देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उड़ान योजना ने शहरों को जोड़ा

एविएशन मिनिस्टर ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि UDAN योजना के तहत, हमने उन शहरों को जोड़ा है, जिनका देश के विमानन मानचित्र पर कोई उल्लेख नहीं था. योजना के तहत 60 हवाई अड्डे और 387 रूट चालू किए हैं, जिनमें 100 रूट अकेले नार्थ-ईस्ट में है. जिनमें 50 पहले से ही चालू है. पिछले 7 सालों में इस क्षेत्र में हवाई अड्डों की संख्या 6 से 15 हो गयी है. नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हवाई संपर्क की वृद्धि, पर्यटन विकास और उससे आने वाला आर्थिक विकास, सरकार की बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है.

Published - October 19, 2021, 05:03 IST