फॉरेक्स रिजर्व में हुई $16.6 अरब की बढ़त, $19.2 करोड़ बढ़ा गोल्ड रिजर्व

Forex Reserve: RBI के डेटा के मुताबिक, 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में देश की SDR होल्डिंग 17.866 अरब डॉलर बढ़कर 19.407 अरब डॉलर पहुंच गई

forex reserve of india at all time high of 633.55 billion dollar

डेटा बताते हैं कि 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 1.409 अरब डॉलर घटकर 571.6 अरब डॉलर पर आ गए

डेटा बताते हैं कि 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 1.409 अरब डॉलर घटकर 571.6 अरब डॉलर पर आ गए

देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व (foreign exchange reserve – forex) 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 16.66 अरब डॉलर की बढ़त के साथ अपने ऑल टाइम हाई 633.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया. स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) की होल्डिंग में बढ़ोती के कारण ऐसा हुआ है. RBI के मुताबिक, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने भारत को 23 अगस्त को 12.57 अरब SDR आवंटित किए हैं, जो 17.86 अरब डॉलर के लगभग है.

RBI के डेटा के मुताबिक, 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में देश की SDR होल्डिंग 17.866 अरब डॉलर बढ़कर 19.407 अरब डॉलर पहुंच गई. IMF सदस्य देशों के फंड में मौजूदा कोटा के अनुसार उन्हें SDR आवंटित करता है. SDR होल्डिंग किसी देश के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का हिस्सा होती हैं.

गोल्ड रिजर्व में 19.2 करोड़ डॉलर की बढ़त

डेटा बताते हैं कि 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 1.409 अरब डॉलर घटकर 571.6 अरब डॉलर पर आ गए. Forex रिजर्व में शामिल डॉलर से अतिरिक्त मुद्राओं में उतार-चढ़ाव का असर FCA पर पड़ता है.

देश का गोल्ड रिजर्व इस दौरान 19.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.44 अरब डॉलर पहुंच गया. IMF में भारत की रिजर्व पोजिशन 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.11 अरब डॉलर पहुंच गई.

फॉरेक्स रिजर्व में इससे पहले के हफ्ते में 2.47 अरब डॉलर की गिरावट हुई थी. 20 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 616.895 अरब डॉलर पर आ गया था. FCA के 3.365 अरब डॉलर घटकर 573.009 अरब डॉलर पर आने के कारण ऐसा हुआ था. वहीं, गोल्ड रिजर्व 91.3 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 37.249 अरब डॉलर पर था.

Published - September 4, 2021, 04:55 IST