IFLADP की बढ़ सकती है अवधि, लेदर, फुटवियर इंडस्ट्री पर खर्च किए जाएंगे ₹1700 करोड़

IFLADP Scheme: मंत्रालय ने 1,700 करोड़ रुपये के खर्च के साथ IFLADP के क्रियान्वयन का प्रस्ताव सौंपा है. यह राशि 2021-22 से 2025-26 तक खर्च की जाएगी

footwear industry may get development benefit of 1700 crore till 2026 under ifladp

इससे पहले IFLADP को 2,600 करोड़ रुपये के खर्च के साथ तीन वित्त वर्षों 2017-18 से 2019-20 के लिए मंजूरी दी गई थी

इससे पहले IFLADP को 2,600 करोड़ रुपये के खर्च के साथ तीन वित्त वर्षों 2017-18 से 2019-20 के लिए मंजूरी दी गई थी

सरकार चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग के लिए प्रोत्साहन योजना- भारतीय फुटवियर, चमड़ा और सहायक सामान विकास कार्यक्रम (IFLADP) को 1,700 करोड़ रुपये के खर्च के साथ 2025-26 तक बढ़ा सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे विनिर्माण, निर्यात और रोजगार सृजन को और प्रोत्साहन मिल सकेगा.

अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने 1,700 करोड़ रुपये के खर्च के साथ IFLADP के क्रियान्वयन का प्रस्ताव सौंपा है. यह राशि 2021-22 से 2025-26 तक खर्च की जाएगी. इस प्रस्ताव को जल्द केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है.

इस कार्यक्रम के छह प्रमुख तत्व- सतत प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरणीय संवर्द्धन (प्रस्तावित खर्च 500 करोड़ रुपये), चमड़ा क्षेत्र का एकीकृत विकास (प्रस्तावित खर्च 500 करोड़ रुपये), संस्थागत सुविधाओं की स्थापना (200 करोड़ रुपये), विशाल चमड़ा फुटवियर और एक्सेसरीज क्लस्टर का विकास (300 करोड़ रुपये), चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र में भारतीय ब्रांडों का प्रसार (100 करोड़ रुपये) और डिजाइन स्टूडियो का विकास (100 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि व्यय वित्त समिति ने पहले ही मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे पहले IFLADP को 2,600 करोड़ रुपये के खर्च के साथ तीन वित्त वर्षों 2017-18 से 2019-20 के लिए मंजूरी दी गई थी. इस योजना का मकसद बुनियादी ढांचे का विकास और अतिरिक्त निवेश को प्रोत्साहन देना भी है, जिससे क्षेत्र का उत्पादन और रोजगार बढ़ाया जा सके.

Published - September 5, 2021, 04:26 IST