फेसलेस असेसमेंट: नोट कर लें ये मेल आईडी, बहुत आएगी काम

E-mail ID For Taxpayers: करदाता ई-मेल के जरिए भी फेसलेस टैक्स असेसमेंट, जुर्माना और अपील से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

portal

ई-फाइलिंग पोर्टल पर आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने इंफोसिस को 15 सितंबर तक का समय दिया था.

ई-फाइलिंग पोर्टल पर आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने इंफोसिस को 15 सितंबर तक का समय दिया था.

E-mail ID For Taxpayers: करदाताओं के लिए आयकर विभाग ने ई-मेल आईडी की सुविधा शुरू की है. इस पर करदाता ई-मेल के जरिए भी फेसलेस टैक्स असेसमेंट, जुर्माना और अपील से संबंधित शिकायत दर्जा करा सकेंगे. विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक संदेश डालते हुए कहा, ‘करदाताओं के चार्टर के साथ मेल करते हुए करदाता सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से, आयकर विभाग ने लंबित मामलों के संबंध में शिकायतें दर्ज करने के लिए फेसलेस योजना के तहत समर्पित ई-मेल आईडी बनाई है.’ विभाग ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए बनाई गई तीन अलग-अलग ईमेल आईडी के तहत शिकायतें डाली जा सकती हैं.

अधिकारी से मिलने की जरूरत नहीं

फेसलेस आकलन प्रणाली के तहत करदाता को आयकर से जुड़े कामों के लिए विभाग के कार्यालय जाने या विभाग के किसी अधिकारी से मिलने की जरूरत नहीं है. एक केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक-आधारित प्रणाली यह पूरा काम करेगी.

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई थी. CBDT ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से 2 अगस्त के बीच 21.32 लाख टैक्सपेयर्स को 45 हजार 896 करोड़ से ज्यादा का रिफंड जारी किया है.

विभाग ने 20 लाख 12 हजार 802 इंडिविजुअल मामलों में 13 हाजर 694 करोड़ का रिफंड जारी किया है. वहीं, 1 लाख 19 हजार 173 कॉर्पोरेट मामलों में 32 हजार 203 करोड़ का रिफंड जारी किया गया है.

ये हैं तीन ई-मेल एड्रेस

samadhan.faceless.assessment@incometax.gov.in

samadhan.faceless.penalty@incometax.gov.in

samadhan.faceless.appeal@incometax.gov.in.

Published - August 9, 2021, 03:59 IST