ऐसे करें ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी डिटेल

e-Shram Portal: भारत सरकार ने देश के करोड़ों असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के समग्र कल्याण के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जा रहा है.

Women Farmers, Agriculture, Agriculture Schemes, Narendra Singh Tomar, Women Farmers Empowerment Project, MKSP, DAY-NRLM

इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद श्रमिकों को ई श्रम कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसमें एक 12 अंकों का विशिष्ट यूएएन नंबर होगा. यह नंबर पूरे देश में वैलिड होगा

इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद श्रमिकों को ई श्रम कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसमें एक 12 अंकों का विशिष्ट यूएएन नंबर होगा. यह नंबर पूरे देश में वैलिड होगा

e-Shram Portal: सभी श्रमिकों के लिए भारत सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल पर सभी श्रमिकों से संबंधित जानकारी एकत्रित की जाएगी. ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिल रहा है. वहीं भविष्य में अगर श्रमिकों के लिए कोई भी योजना आती है तो उसका लाभ इसी के माध्यम से दिया जाएगा. ऐसे में श्रमिकों के लिए आगे चलकर यह काफी जरूरी हो सकता है. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार ने ई-श्रमिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए काफी बड़ी संख्या में श्रमिक ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. काफी कम समय में ही 1 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिल रहा है. वहीं भविष्य में अगर श्रमिकों के लिए कोई भी योजना आती है तो उसका लाभ इसी के माध्यम से दिया जाएगा. ऐसे में श्रमिकों के लिए आगे चलकर यह काफी जरूरी हो सकता है.

ई श्रम पोर्टल पर सभी पंजीकृत श्रमिकों को भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई सोशल सिक्योरिटी स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद श्रमिकों को ई श्रम कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसमें एक 12 अंकों का विशिष्ट यूएएन नंबर होगा. यह नंबर पूरे देश में वैलिड होगा.

जानिए कौन करा सकता है रजिस्‍ट्रेशन

बीमा और आगे चलकर मिलने वाले लोभ के कारण ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन क्या किसान भी इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेश करा सकते हैं या ई-श्रम कार्ड बनावा सकते हैं? तो इसका जवाब है, नहीं. केवल खेतिहर मजदूर और भूमिहीन किसान ही ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र हैं.

भारत सरकार ने देश के करोड़ों असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के समग्र कल्याण के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. इसके लिए मोदी सरकार ने एक ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है, जिसे उनके आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा. ई-श्रम पोर्टल के तहत पंजीकरण पूरी तरह से मुफ्त है.

इन दस्‍तावेजों की होगी जरूरत

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई आय का मानदंड नहीं हैं. हालांकि श्रमिक को आयकर दाता नहीं होना चाहिए. कोई भी असंगठित क्षेत्र का श्रमिक, जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है, वह ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र है. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार संख्या, मोबाइल नंबर, आधार से लिंक बैंक अकाउंट जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.

सरकार ने पोर्टल पर पंजीकरण के इच्छुक श्रमिकों की मदद के लिए राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर – 14434 भी जारी किया है. नंबर पर कॉल कर श्रमिक इससे जुड़ी अधिक जानकारी और प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं. इस समूची कवायद का मकसद सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण है. पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी को राज्य सरकारों के विभागों के साथ भी साझा किया जाएगा.

ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन

Published - September 27, 2021, 02:13 IST