सितंबर में डोमेस्‍टिक फ्लाइट के यात्रियों की संख्या दो से तीन फीसदी तक बढ़ी: ICRA

ICRA के मुताबिक डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक सितंबर में लगभग 2-3 प्रतिशत बढ़कर 69 लाख हो गया. वहीं अगस्त में एयर पैसेंजर की संख्‍या लगभग 67 लाख थी.

flight

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते महीने सितंबर में घरेलू हवाई यात्री यातायात में 2-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को ICRA की ओर से बताया गया कि डोमेस्टिक एयर पैसेंजर ट्रैफिक अगस्त में लगभग 67 लाख की तुलना में सितंबर में लगभग 2-3 प्रतिशत बढ़कर 69 लाख हो गया. डोमेस्टिक फ्लाइट्स ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में सितंबर 2021 में 54 प्रतिशत की उच्च क्षमता का संचालन किया है. सितंबर 2020 की तुलना में साल- दर- साल की तुलना करें तो हवाई यात्री यातायात की वृद्धि लगभग 74 प्रतिशत रही है.

सितंबर में रोज उड़ी 61,100 फ्लाइट्स

सिंतबर में एयरलाइंस की लगभग 61,100 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी है, जबकि 2020 के इसी महीने में लगभग 39,628 फ्लाइट्स उड़ी थीं. कोविड -19 का संक्रमण कम होने के साथ-साथ हर महीने उड़ान की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले साल की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत ज्यादा फ्लाइट्स ने उड़ान भरी है.

पिछले महीने हर फ्लाइट्स में यात्रियों की औसत संख्या 117 थी

इक्रा के उपाध्यक्ष और एरिया हेड सुप्रियो बनर्जी ने बताया कि सितंबर 2021 में रोज उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की संख्या लगभग 2,100 थी. जबकि पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर 2020 में 1,321 फ्लाइट्स रोज उड़ान भरती थीं. पिछले साल से तुलना करने इस साल उड़ने वाली फ्लाइट्स की संख्या काफी अधिक है. वहीं अगस्त, 2021 में यह लगभग 1,900 से अधिक है. सितंबर के दौरान हर फ्लाइट्स में यात्रियों की औसत संख्या 117 थी, जबकि अगस्त में प्रति उड़ान औसतन 113 यात्री थे. हालांकि सितंबर में यह सुधार लगातार जारी रहा है. हालांकि इन यात्रियों की संख्‍या जनवरी 2021 से कम है.

सभी एयरलाइंस को मिली है 85 प्रतिशत घरेलू उड़ान की इजाजत

नागर विमानन मंत्रालय ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण एक जून से फ्लाइट्स में यात्रियों की क्षमता को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया था. इसके बाद 12 अगस्त से फिर इस क्षमता को बढ़ाकर 72.5 प्रतिशत कर दिया गया. वहीं सितंबर में फ्लाइट्स में यात्रियों की क्षमता में एक बार फिर बदलाव करते हुए इसे बढ़ाकर अगले आदेश तक 85 प्रतिशत कर दिया गया है.

Published - October 6, 2021, 08:26 IST