केंद्र को हर महीने 1,000- 1,500 करोड़ रुपये का टोल रेवेन्यू देगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

Delhi-Mumbai Expressway: इस एक्सप्रेसवे के 2023 में शुरू होने की उम्मीद है.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NHAI को ‘सोने की खान’ बताया है.

no pollution in delhi in next 3 years, this is nitin gadkari's plan

गडकरी ने कहा कि रोड मिनिस्ट्री एक ऐसे प्रपोजल पर काम कर रही है जिसमें सभी कंटेनर डिपो और 1700 गोदामों को दिल्ली के बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

गडकरी ने कहा कि रोड मिनिस्ट्री एक ऐसे प्रपोजल पर काम कर रही है जिसमें सभी कंटेनर डिपो और 1700 गोदामों को दिल्ली के बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आवागमन शुरू होने के बाद केंद्र को हर महीने 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये का (टोल) रेवेन्यू देगा. इस बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेसवे के 2023 में शुरू होने  की उम्मीद है. गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को ‘सोने की खान’ बताया है. गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के वर्क प्रोग्रेस की जानने के लिए हाल की में एक लंबी यात्रा की है.

NHAI की सालाना टोल इनकम बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी

केंद्रीय मंत्री ने रविवार को कहा कि आने वाले पांच साल में NHAI की सालाना टोल आय बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी. अभी यह 40,000 करोड़ रुपये के स्तर पर है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली के अलावा चार राज्यों से होकर गुजरेगा. उन्होंने बताया कि देश का नेशनल हाईवे स्ट्रक्चर विश्वस्तरीय सफलता की कहानी है.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एक बार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जनता के लिए खोले जाने के बाद केंद्र को हर महीने 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये का टोल रेवेन्यू देगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण मार्च, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसका निर्माण ‘भारतमाला परियोजना’ के पहले चरण के तहत किया जा रहा है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे छह राज्यों को जोड़ेगा

आठ लेन का यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर जाएगा. इससे राष्ट्रीय राजधानी से देश की वित्तीय राजधानी के बीच यात्रा का समय 24 घंटे(अभी लगने वाला समय) से घटकर आधा यानी 12 घंटे रह जाएगा. यह एक्सप्रेसवे छह राज्यों को जोड़ेगा

पांच साल में बढ़ेगी NHAI की सालाना टोल इनकम

इन चिंताओं के बीच कि NHAI के ऊपर काफी ज्यादा कर्ज का बोझ है, गडकरी ने कहा कि नोडल एजेंसी को ‘ट्रिपल ए’ की रेटिंग मिली और उसकी सभी सड़क परियोजनाएं प्रोडक्टिव हैं. उन्होंने कहा कि NHAI कर्ज के जाल में नहीं है. यह एक सोने की खान है. अगले पांच साल में NHAI की टोल इनकम सालाना 1.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी. यह अभी 40,000 करोड़ रुपये है.

Published - September 19, 2021, 05:26 IST