असाधारण मूल्यवृद्धि पर काबू पाने के लिए उठाए जा रहे कदम
असाधारण मूल्यवृद्धि पर काबू पाने के लिए कई कारगर नीतिगत उपायों को लागू किया जा रहा है जिनमें कालाबाजारी को नियंत्रित करना, निर्यात पर काबू और आयात को बढ़ावा देकर उपलब्धता बढ़ाना, बफर स्टॉक बनाना और उसका समयबद्ध जारी होना सुनिश्चित करना शामिल है.
स्टॉकिस्ट, मिल मालिक, आयतक और डीलर जैसे विभिन्न स्टॉकधारियों को किसी भी तिथि पर उनके पास उपलब्ध दालों के भंडार की मात्रा साझा करने के लिए उत्साहित करने के उदेश्य से विभाग ने एक पोर्टल तैयार किया है.
पोर्टल के माध्यम से सरकार समझ पायेगी कि कौन से राज्य दालों का उत्पादन करते हैं और भंडारण करते हैं.
इस व्यवस्था के अंतर्गत स्टॉक साझा करने और दालों के कुल स्टॉक की त्वरित पुष्टि से जमाखोरी और कृत्रिम कमी पैदा करने जैसी अवांछनीय प्रथाओं को रोकने में मदद मिलेगी.