11 हजार से अधिक स्टॉकधारकों ने दिया दालों के भंडार का ब्योरा

Black Marketing of Pulses: इस व्यवस्था के अंतर्गत दालों के कुल स्टॉक की त्वरित पुष्टि से जमाखोरी रोकने में मदद मिलेगी. 

  • Team Money9
  • Updated Date - October 1, 2021, 11:33 IST
Black Marketing of Pulses:

image: pixabay, असाधारण मूल्यवृद्धि पर काबू पाने के लिए कई कारगर नीतिगत उपायों को लागू किया जा रहा है जिनमें कालाबाजारी को नियंत्रित करना, निर्यात पर काबू और आयात को बढ़ावा देकर उपलब्धता बढ़ाना, बफर स्टॉक बनाना और उसका समयबद्ध जारी होना सुनिश्चित करना शामिल है. 

image: pixabay, असाधारण मूल्यवृद्धि पर काबू पाने के लिए कई कारगर नीतिगत उपायों को लागू किया जा रहा है जिनमें कालाबाजारी को नियंत्रित करना, निर्यात पर काबू और आयात को बढ़ावा देकर उपलब्धता बढ़ाना, बफर स्टॉक बनाना और उसका समयबद्ध जारी होना सुनिश्चित करना शामिल है. 

black marketing of pulses: 11 हजार से अधिक स्टॉकधारकों ने केंद्र के पोर्टल पर उनके पास उपलब्‍ध दालों के भंडार का ब्योरा दिया है. 20 सितम्बर को उपभोक्ता मामलों के विभाग के आधिकारिक पोर्टल में कुल 11 हजार छह सौ 35 स्टॉकधारकों ने पंजीकरण किया और तीस लाख 97 हजार छह सौ 94 मैट्रिक टन से अधिक दालों के भंडार की पुष्टि की. उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत उपभोक्ता मामलों का विभाग 22 आवश्यक खाद्य वस्तुओं के खुदरा और थोक मूल्यों की निगरानी कर रहा है.

असाधारण मूल्यवृद्धि पर काबू पाने के लिए उठाए जा रहे कदम

असाधारण मूल्यवृद्धि पर काबू पाने के लिए कई कारगर नीतिगत उपायों को लागू किया जा रहा है जिनमें कालाबाजारी को नियंत्रित करना, निर्यात पर काबू और आयात को बढ़ावा देकर उपलब्धता बढ़ाना, बफर स्टॉक बनाना और उसका समयबद्ध जारी होना सुनिश्चित करना शामिल है.

स्टॉकिस्ट, मिल मालिक, आयतक और डीलर जैसे विभिन्न स्टॉकधारियों को किसी भी तिथि पर उनके पास उपलब्ध दालों के भंडार की मात्रा साझा करने के लिए उत्साहित करने के उदेश्य से विभाग ने एक पोर्टल तैयार किया है.

पोर्टल के माध्यम से सरकार समझ पायेगी कि कौन से राज्य दालों का उत्पादन करते हैं और भंडारण करते हैं.

इस व्यवस्था के अंतर्गत स्टॉक साझा करने और दालों के कुल स्टॉक की त्वरित पुष्टि से जमाखोरी और कृत्रिम कमी पैदा करने जैसी अवांछनीय प्रथाओं को रोकने में मदद मिलेगी.

Published - October 1, 2021, 11:31 IST