बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जून में 8.9% बढ़ा

कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में बीते साल के जून की तुलना में इस बार इजाफा हुआ है.

Manufacture, indian industry, supply chains, sizeable investments, government policy

नए क्षेत्रों को विकसित करते हुए ऐसे साझेदारों को खोजने में देरी नहीं करनी चाहिए जो आपकी क्षमता निर्माण को बढ़ाने में सहायता कर सकें

नए क्षेत्रों को विकसित करते हुए ऐसे साझेदारों को खोजने में देरी नहीं करनी चाहिए जो आपकी क्षमता निर्माण को बढ़ाने में सहायता कर सकें

देश के आठ प्रमुख उद्योगों (Industries) का उत्पादन जून महीने में 126.6 पर रहा, जो बीते साल की जून माह से 8.9 प्रतिशत अधिक है. कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में बीते साल के जून की तुलना में इस बार इजाफा हुआ है. कोल उत्पादन में बीते साल के जून की तुलना में इस जून में 7.4 प्रतिशत की बढ़त हुई है. वहीं क्रूड ऑयल में 1.8 फीसदी की गिरावट रही.

नैचुरल गैस का उत्पादन 20.6 प्रतिशत, पेट्रोलियम रिफाइनरी का 2.4 फीसदी, फर्टिलाइजर का दो पर्सेंट, स्टील का 25 प्रतिशत, सीमेंट का 4.3 फीसदी, बिजली का 7.2 पर्सेंट बढ़ा.

आठों इंडस्ट्रीज के सूचकांक का फाइनल ग्रोथ रेट मार्च के लिए सुधार कर 12.6 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 6.8 प्रतिशत पर था. अप्रैल-जून 2021-22 के दौरान उससे पहले के वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 25.3 पर्सेंट अधिक था.

ये आठ प्रमुख उद्योग, इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन (IIP) के 40.27 फीसदी हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनके आंकड़े डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड (DPIIT) जारी करता है.

Published - July 30, 2021, 07:21 IST