AC-3 इकोनॉमी क्लास में 6 सितंबर से सस्‍ते में सफर करने का मिलेगा मौका, इस ट्रेन में लगेंगे कोच

AC-3 Economy Class: आप भी सफर करना चाहते हैं तो आप इसमें अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं. सामान्य कोच के 72 बर्थ की अपेक्षा इस कोच में 83 बर्थ होंगी.

These trains will remain canceled from December to March, check the list before traveling

1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 तक 6 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जा रहा है.

1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 तक 6 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जा रहा है.

AC-3 Economy Class: अब लोगों को जल्‍द ही सस्‍ते में एसी क्‍लास में सफर करने का मौका मिलेगा. रेलवे जल्‍द ही ट्रेनों में एसी-3 इकोनॉमी क्‍लास (AC-3 Economy Class) के कोच लगाने जा रहा है. इसकी जल्‍द ही शुरुआत होने जा रही है. यात्रियों को भी इसका बेसब्री से इंतजार था. अब बस अगले हफ्ते भर बाद रेलयात्रियों को बेहद सस्ते में एसी यानी एयर कंडीशन्ड कोच में सफर करने का मौका मिलेगा. रेल मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. उत्तर पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलाए जाने वाले 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस (Prayagraj-Jaipur Express) ट्रेन में 3 एसी इकोनॉमी कोच लगाया जा रहा है.

रेलवे की ओर से बताया गया है कि 6 सितंबर से इस ट्रेन में यात्री बेहद सस्ते में एसी का सफर कर सकेंगे. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. नए 3 टीयर एसी इकनॉमी कोच (3 Tier AC Economy Coach) में आप भी सफर करना चाहते हैं तो आप इसमें अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं. सामान्य कोच के 72 बर्थ की अपेक्षा इस कोच में 83 बर्थ होंगी.

इस नए एसी 3 टीयर इकनॉमी कोच (AC-3 Economy Class) का किराया (fair of new 3ac economy coach) सामान्य एसी 3 टीयर कोच से करीब 8 फीसदी कम होगा. नए 3 टीयर एसी इकनॉमी कोच का बेस फेयर मेल और एक्स्प्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास के किराये का 2.4 गुना होगा. इसके अलावा रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट सरचार्ज और जीएसटी जैसे चार्ज 3 टीयर एसी सामान्य कोच के बराबर ही लगेंगे.

300 किलोमीटर तक की यात्रा का बेस फेयर यानी मूल किराया 440 रुपये होगा और दूरी बढ़ने पर यह बढ़ जाएगा. 4951-5000 किलोमीटर की अधिकतम दूरी के स्लैब का बेस फेयर 3065 रुपये होगा. बच्चों के मामले में किराये का जो नियम मौजूदा 3 टीयर एसी कोच के लिए होगा, वही नए कोच पर भी लागू रहेगा. नई व्यवस्था के हिसाब से CRIS को सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने की रिक्वेस्ट भेज दी गई है.

बताया जा रहा है कि रेलवे के तमाम जोन को ऐसे 50 कोच दे दिए गए हैं। इन कोच को मौजूदा समय में चल रही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ जोड़ा जाएगा. जिन ट्रेनों में बोगियों की संख्या काफी ज्यादा है, उनमें स्लीपर कोच के बदले ये कोच लगाए जाएंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक, कपूरथला के रेलवे कोच फैक्ट्री, रायबरेली के मॉडर्न कोच फैक्ट्री और चेन्नई के इंटिगरल कोच फैक्ट्री में ये कोच बनाए जा रहे हैं. इनमें 800 से अधिक कोच चालू वित्त वर्ष में शुरू किए जाएंगे. प्रीमियम सुविधाओं से लैस इस नई श्रेणी के एसी कोचेस (AC Coaches) में यात्रा के साथ एक नये युग की शुरुआत होगी.

Published - August 30, 2021, 05:16 IST