रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की 500 सबसे कीमती प्राइवेट कंपनियों की लिस्ट में टॉप भारतीय फर्म है. हालांकि, पहले की तुलना में इसकी रैंकिंग तीन पॉइंट नीचे खिसकी है. हुरून ग्लोबल 500 लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, HDFC और भारती एयरटेल जैसी अन्य देसी कंपनियों की भी रैंकिंग घटी है.
इस साल की लिस्ट में कुल 12 भारतीय कंपनियां टॉप-500 में शामिल हुई हैं. बीते साल इनकी संख्या 11 थी. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की कीमत 11 प्रतिशत बढ़कर 188 अरब डॉलर हो गई है. फिर भी रैंकिंग के मामले में यह तीन अंक नीचे उतरकर 57 पर आ गई है. हुरून ग्लोबल की लिस्ट में 15 जुलाई तक रही वैल्यूएशन के हिसाब से रैंक तय की जाती है.
TCS 164 अरब डॉलर की कीमत के साथ पिछली बार की तुलना में एक पायदान उतरक 74वें स्थान पर रही. HDFC बैंक 19 पोजिशन उतरकर 124वें स्थान पर रहा. इसकी कीमत 113 अरब डॉलर दर्ज की गई. वहीं, HDFC 52 अंक खिसककर 301 पर आ गई, जबकि इसकी कीमत एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 56.7 अरब डॉलर रही.
कोटक महिंद्रा बैंक का वैल्यूएशन आठ फीसदी घटकर 46.6 अरब डॉलर रहा. इसकी रैंक 96 पॉइंट घटकर 380 रही. इसके सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी ICICI बैंक की कीमत 36 प्रतिशत बढ़कर 62 अरब डॉलर हो गई. साथ ही रैंकिंग के मामले में भी यह 48 पायदान चढ़कर 268 पर पहुंच गया.
टॉप-500 की लिस्ट में इस बार भारत की तरफ से तीन नई एंट्री दर्ज की गईं. विप्रो (457), एशियन पेंट्स (477) और HCL टेक्नॉलजी (498) पहली बार सूचि में शामिल हुईं.