आज के समय में क्रेडिट कार्ड (credit card) का इस्तेमाल न सिर्फ लेनदेन का महत्वपूर्ण माध्यम बना हुआ है, बल्कि आज यह लोगों का एक पसंदीदा विकल्प भी है.
हालांकि, कई लोग मानते हैं कि क्रेडिट कार्ड (credit card) के इस्तेमाल से पैसे ज्यादा खर्च होते हैं. लेकिन, हम आपको यहां 5 ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप अच्छी रकम बचा सकते हैं.
1. ई-कॉमर्स पोर्टल पर शॉपिंग
अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड (credit card) हैं तो इनका सही तरीके से इस्तेमाल करके आप ज्यादा छूट प्राप्त कर सकते हैं. ज्यादातर ई-कॉमर्स कंपनियां क्रेडिट कार्ड (credit card) कंपनियों से टाई-अप रखती हैं. त्वरित कैश डिस्काउंट के अलावा आप अतिरिक्त छूट, ब्याज मुक्त मासिक किस्त और ऐसे अन्य ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
2. रिवॉर्ड पॉइंट्स
अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो आपके दिमाग में रिवॉर्ड पॉइंट जैसी चीज हमेशा बनी रहनी चाहिए. हरेक क्रेडिट कार्ड (credit card) होल्डर के पास अपना रिवॉर्ड प्रोग्राम होता है और अधिकांश कार्ड्स पर हरेक रिवॉर्ड पॉइंट के लिए 0.2 रुपये से लेकर 0.75 रुपये के बीच मूल्य मिलता है.
क्रेडिट कार्ड (credit card) जारी करने वाले कुछ बैंक रिवॉर्ड पॉइंट से क्रेडिट कार्ड बिल भरने की भी सुविधा देते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट के बदले गिफ्ट या गिफ्ट कूपन भी मिलता है.
3. को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड
को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड किसी खास कंपनी के साथ मिलकर पेश किया जाता है. अगर आप क्रेडिट कार्ड (credit card) का इस्तेमाल सुपर मार्केट, हवाई यात्रा, पेट्रोल भरने आदि के लिए करते हैं तो को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
इसके जरिए आप पॉइंट हासिल कर सकते हैं और मिले हुए पॉइंट्स का उपयोग आप को-ब्रांडेड पार्टनर के साथ बिल सेटल करने में कर सकते हैं.
4. कैशबैक ऑफर
अधिकांश क्रेडिट कार्ड (credit card) पर कुछ खरीददारी के वक्त कैशबैक का ऑप्शन होता है. हालांकि, कैशबैक को लेकर बहुत सारे टर्म एंड कंडीशन होते हैं. कई बार यूटिलिटी बिल पर कैशबैक का ऑफर दिया जाता है.
5. क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाना
पहली बार क्रेडिट कार्ड (credit card) का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए क्रेडिट स्कोर बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसका मतलब सिबिल स्कोर होता है जो किसी व्यक्ति के ऋण चुकाने की हिस्ट्री के बारे में बताता है.
बेहतर क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को बैंक से लोन बहुत आसानी से मिल जाता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए आपको समय-समय पर लिए गए लोन को चुकाना होता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर (credit card) ठीक है तो आपको बड़े लोन लेने में भी दिक्कत नहीं होती है.