Digital Wallets: फोनपे, गूगलपे से बढ़े ट्रांजैक्शन, जानें इंडिया को कौन से वॉलेट हैं पसंद

बीते कुछ सालों में, भारत में डिजिटल वॉलेट (Digital Wallets) की दुनिया में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. ये ग्रोथ खासतौर पर डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर देखने को मिली है. इसमें ये भी देखने को मिल रहा है कि यूपीआई (UPI) के ट्रांजेक्शन में तेजी से इजाफा हो […]

Digital Wallets Payment, Digi Money, UPI Payment, UPI Transactions, GooglePay, PhonePe, Paytm

दिसंबर 2020 में UPI से 4.16 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ.

दिसंबर 2020 में UPI से 4.16 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ.

बीते कुछ सालों में, भारत में डिजिटल वॉलेट (Digital Wallets) की दुनिया में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. ये ग्रोथ खासतौर पर डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर देखने को मिली है. इसमें ये भी देखने को मिल रहा है कि यूपीआई (UPI) के ट्रांजेक्शन में तेजी से इजाफा हो रहा है, जो बीते 6 महीने से लगातार हर महीने बढ़ा है.

दिसंबर 2020 के आंकड़ों पर नजर डालें तो यूपीआई (UPI) से 4.16 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ और इन ट्रांजेक्शनों की संख्या 223 करोड़ थी. जबकि नवंबर 2020 में लेनदेन की रकम का आंकड़ा 3.91 लाख करोड़ था, और कुल ट्रांजेक्शन की संख्या 221 करोड़ थी. वॉल्यूम के मामले में सालाना ग्रोथ 130 करोड़ लेनदेन से 70% ज्यादा थी, जबकि दिसंबर 2019 में वैल्यू 2.02 लाख करोड़ रुपये से 105% अधिक थी. इसके अलावा, 12 महीनों के दौरान UPI प्लेटफॉर्म पर बैंकों और वॉलेट्स की संख्या 143 से बढ़कर 207 हो गई है. फास्ट, इस्तेमाल में आसान और आकर्षक कैशबैक के चलते भारतीयों में डिजिटल वॉलेट को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है.

NPCI के जारी डेटा के मुताबिक साल 2020 में फोनपे (PhonePe), गूगल पे (GooglePay) और पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) की बाजार में कुल हिस्सेदारी 89% (220 करोड़ ट्रांजेक्शन) है. इसकी वॉल्यूम के मामले में हिस्सेदारी 93% (3.89 लाख करोड़) है.

दिसंबर टेबल की बात करें तो फोनपे 90.2 करोड़ ट्रांजेक्शन के साथ पहले पायदान पर रहा, जिससे कुल ट्रांजेक्शन 1.82 लाख करोड़ का हुआ. नवंबर में फोनपे से 86.84 करोड़ ट्रांजेक्शन हुआ, जिसकी वैल्यू 1.75 लाख करोड़ की रही.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गूगल पे का नाम आता है. दिसंबर महीने में गूगल पे से 85.44 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए, जिससे करीब 1.76 लाख करोड़ का लेनदेन हुआ. टॉप तीन मोबाइल वॉलेट में तीसरे नंबर पर पेटीएम का नाम है. दिसंबर में पेटीएम से 25.63 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए जिसमें 31291.83 करोड़ का लेन देन हुआ. टॉप वैलेट की लिस्ट में चौथे नंबर पर अमेजन का अमेजन पे काबिज है. इससे बीते साल दिसंबर में 4 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए जिनमें करीब 3508.93 करोड़ का लेन देन हुआ.

जबकि इस लिस्ट में नई एंट्री व्हॉट्सऐप पेमेंट से दिसंबर 2020 में 8.1 लाख ट्रांजेक्शन हुए जिसमें 29.72 करोड़ रुपए का लेन देन हुआ था.

हर्ष चौहान

Published - January 25, 2021, 07:33 IST