क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं मनी, देखें डिटेल

Credit Card: आप क्रेडिट कार्ड से सीधे खाते में पैसे ट्रांसफर करने का काम मोबाइल एप्लीकेशन CRED से कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा प्रोसेस भी फॉलो नहीं करना होगा.

You can reverse credit card transactions, know what is the process

ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले, इससे जुड़ी सभी नियम और शर्तों को जरूर पढ़ लेना चाहिए.

ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले, इससे जुड़ी सभी नियम और शर्तों को जरूर पढ़ लेना चाहिए.

Credit Card: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने देखा होगा कि कई बार जरूरत के समय यह सबसे काम का साबित होती है. आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से अपने बैंक खाते में फंड भी ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आपको नहींं पता है तो बता दें कि बेहद आसानी से आप फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के कई ऑप्‍शंस उपलब्‍ध होते हैं.

CRED से पैसे ट्रांसफर

आप क्रेडिट कार्ड से सीधे खाते में पैसे ट्रांसफर करने का काम मोबाइल एप्लीकेशन CRED से कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा प्रोसेस भी फॉलो नहीं करना होगा और आप कुछ ही सैकेंड्स में क्रेडिट कार्ड से एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लेंगे.

मनी ग्राम

मनी ग्राम एप से क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने में 1 से 5 दिन का समय लगता है. अगर आप अपने ही अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर रहे हैं, तो अपना नाम और अकाउंट के जानकारी लिखें.

अब “Account Deposite” का विकल्प चुनें और जितनी राशि ट्रांसफर करनी है, वो डालें. अब भुगतान के माध्यम में ‘क्रेडिट कार्ड’ को चुनें. पैसा सुरक्षित रूप से ट्रांसफर हो जाएगा.

वेस्टर्न यूनियन

इसमें भी पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया मनी ग्राम से मिलती-जुलती है. इसके लिए Western Union में रजिस्ट्रेशन करें. अब लॉग-इन करें.

अब किस देश और किस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है, ये चुनें. जिसको पैसा भेजना है उसके बैंक अकाउंट की जानकारी डालें. क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करें.

ई-वॉलेट

Paytm जैसे ई-वॉलेट के जरिये पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले Paytm में रजिस्टर करें. अब क्रेडिट कार्ड से Paytm वॉलेट में फण्ड ट्रांसफर करें.

अब Paytm खोलें और ‘Passbook’ को चुनें. ‘Send money to bank’ के विकल्प पर क्लिक करें. अब अकाउंट नंबर, IFSC कोड और ट्रांसफर राशि भरें. ‘Send’ पर क्लिक कर पैसे को ट्रांसफर कर दें.

फंंड ट्रांसफर करते समय बरतें सावधानियां

बैंक उन कार्डधारकों की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देता है, जो क्रेडिट कार्ड द्वारा एक साल में 2 लाख रुपए से ज़्यादा खर्च करते हैं. इसलिए ऐसा करने से आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नज़र में भी आ सकते हैं.

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको निश्चित ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

बैलेंस ट्रांसफर करने पर आपके कार्ड की क्रेडिट लिमिट कम हो जाती है. अगर आप क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर का फायदा उठना चाहते हैं, तो आपको अपने बकाये का भुगतान समय-सीमा के भीतर करना होगा. ऐसा न करने पर आपको उच्च ब्याज दर पर भुगतान करना होगा.

Published - May 30, 2021, 06:27 IST