Small Saving interest rates: नए वित्त वर्ष की शुरुआत आपकी बचत को चोट पहुंची है. सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Saving Scheme) के ब्याज पर कैंची चला दी है. 1 अप्रैल से स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर इंट्रेस्ट रेट में कटौती का ऐलान किया गया है. सेविंग डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया गया है और इसका कैलकुलेशन सालाना होगा. 1 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 5.5 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी कर दिया गया है और इसका कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा. 2 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 5.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है और इसका भी कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा.
और किस स्कीम पर कितना घटा ब्याज
Small Saving Scheme: 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट को 5.5 फीसदी से घटाकर 5.1 फीसदी कर दिया गया है. इंट्रेस्ट का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा. 5 साल के लिए इंट्रेस्ट रेट को 6.7 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया गया. 5 साल के लिए रेकरिंग डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट को 5.8 फीसदी से घटाकर 5.3 फीसदी किया गया और इंट्रेस्ट कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा.
वरिष्ठ नागरिकों की बचत पर भी चोट
Small Saving Scheme: सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स (SCSS) के लिए इंट्रेस्ट रेट 7.4 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी किया गया. इंट्रेस्ट कैलकुलेशन तिमाही होगा और पेमेंट भी कर दिया जाएगा. मंथली इनकम अकाउंट के लिए इंट्रेस्ट रेट 6.6 फीसदी से घटाकर 5.7 फीसदी कर दिया गया. इंट्रेस्ट का कैलकुलेशन मंथली होगा और इसका पेमेंट कर दिया जाएगा.
PPF, सुकन्या पर भी घटा ब्याज
छोटी बचत योजनाओं में सबसे पॉपुलर PPF और सुकन्या समृद्धि स्कीम की ब्याज दर भी कम हो गई है. PPF पर ब्याज दर 7.1 फीसदी से घटाकर 6.4 फीसदी किया गया है. इसका भुगतान सालाना आधार पर होगा. वहीं, सुकन्या समृद्धि स्कीम पर 7.6 फीसदी के बजाए अब 6.9 फीसदी ब्याज मिलेगा.
किसान विकास पत्र पर दोहरी चोट
किसान विकास पत्र पर भी ब्याज में कटौती गई है. अब योजना में 6.9 फीसदी के बजाए 6.2 फीसदी ब्याज मिलेगा. हालांकि, इसमें सरकार ने पैसा दोगुना करने की अवधि को भी बढ़ा दिया है. योजना में पहले 124 महीनों में पैसा डबल होता था. लेकिन अब इस अवधि को बढ़ाकर 138 महीने कर दिया गया है.