हम कई बार निवेश करने की योजना को इसलिए टाल देते हैं क्योंकि हम ज्यादा बचत नहीं कर पा रहे होते. लेकिन, इस वजह से अपने निवेश को टालिए नहीं बल्कि 1000 रुपए की छोटी रकम से ही सही निवेश की शुरुआत कर डालिए. ऐसा नहीं है कि कम पैसे से अगर आप निवेश की शुरुआत करेंगे तो रिटर्न के मामले में आपको कम ब्याज वाले प्रोडक्ट लेने पड़ेंगे. पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम आपको निवेश के तीन विकल्प देता है जिसमें मिनिमम 1000 रुपए से शुरुआत हो सकती है. मंथली इनकम स्कीम (MIS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) ये तीनों ही स्कीम ब्याज के मामले में बैंक के Fixed Deposit से बेहतर रिटर्न दे रहे हैं.
बैंक FD की दर 2.90-6% के आसपास है तो वहीं पोस्ट ऑफिस की MIS पर 6.6% का सालाना ब्याज है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में 6.8% सालाना ब्याज मिल रहा है और किसान विकास पत्र (KVP) में 6.9% का सालाना ब्याज है. MIS और NSC में पांच साल का लॉक इन होता है लेकिन किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी 124 महीने (10 साल 4 महीने) है. इन स्कीम खास बात ये है कि भले ही ब्याज हर तीन महीने में रिव्यू होता है और घट या बढ़ सकता है लेकिन आप जिस ब्याज के लेवल पर निवेश शुरू करते हैं वो मैच्योरिटी तक उतना ही बना रहेगा. MIS स्कीम में आप जितने पैसे जमा करेंगे उसपर इंटरेस्ट आपके अकाउंट में क्रेडिट होता रहता है जिसे आफ रिइंवेस्ट कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरना होगा. इनके वेबसाइट पर भी आपको सारे फॉर्म मिल जाएंगे. स्कीम में निवेश करने के लिए आपके पास PAN और आधार होना ज़रूरी है.
रूंगटा सिक्योरिटीज के हर्षवर्धन रूंगटा से देखिए ये पूरी बातचीत इस वीडियो में…