बटुए की बात- पैसों की जरूरत है तो FD पर भी ले सकते हैं लोन, जानिए क्या हैं फायदे?

Loan Against Fixed Deposit Interest rates- एफडी पर लोन के लिए आप ऑलनाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. ज्यादातर बैंकों ने यह सुविधा ऑनलाइन दी हुई है.

Fixed Deposit, FD, OD, Overdraft, loan against FD, bank, interest rate

इस कंपनी पर तमिलनाडु सरकार का पूर्ण स्वामित्व है और ये कंपनी एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के तौर पर RBI के साथ रजिस्टर्ड है

इस कंपनी पर तमिलनाडु सरकार का पूर्ण स्वामित्व है और ये कंपनी एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के तौर पर RBI के साथ रजिस्टर्ड है

महामारी के दौर में किसी की नौकरी छिन गई तो किसी की सेविंग्स खत्म हो गई. ऐसे हालात में पैसों की जरूरत किसे नहीं है. जरूरतें पूरी करनी हैं तो पैसों की समस्या का भी समाधान करना होगा. ऐसे में आपकी बचत ही आपकी परेशानी दूर कर सकती है. Fixed deposit (FD), जी हां आपकी अगर बैंक में FD है तो उस पर लोन (Loan Against Fixed Deposit) लेकर अपने पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. कई बैंकों में इस वक्त FD पर 6% से भी कम ब्याज पर लोन मिल रहा है. पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्ता है. आइये जानते हैं किस बैंक में FD पर कितने ब्याज पर लोन मिल रहा है.

क्या होता है फायदा?

FD पर लोन (Loan Against Fixed Deposit) लेने का पहला फायदा तो यही है कि पर्सनल लोन की तुलना में सस्ता है. FD पर मिलने वाले ब्याज से सिर्फ 1 या 2 फीसदी ज्यादा ब्याज चुकाकर आप लोन ले सकते हैं. फिलहाल बैंकों में एफडी पर रिटर्न 4 से 6 फीसदी तक है. ऐसे में आपको 6-8 फीसदी के ब्याज पर लोन मिल सकता है. हालांकि, यह भी ध्यान रखना होगा कि लोन का अमाउंट इस आधार पर तय होगा कि आपकी FD की वैल्यू कितनी है. मतलब FD की वैल्यू का 90% तक आप लोन ले सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपकी FD की कीमत 5 लाख रुपए है तो आपको 4 लाख 50 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: खबरदार! SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को किया अलर्ट, ध्यान दें नहीं तो बैंक खाते से चोरी हो जाएंगे पैसे

कैसे मिलता है Loan against Fixed Deposit?

एफडी पर लोन (Loan Against Fixed Deposit) के लिए आप ऑलनाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. ज्यादातर बैंकों ने यह सुविधा ऑनलाइन दी हुई है. इसके अलावा बैंक ब्रांच जाकर भी इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है. अच्छी बात यह है कि ये सिक्योर्ड लोन है और इस वजह से बैंक भी इसे देने में आनाकानी नहीं करते. मतलब आसान शर्तों पर लोन मिल जाता है.

किस बैंक में कितनी ब्याज दर पर मिल रहा लोन

बैंक ब्याज दर अधिकतम लोन
SBI FD रेट से 1% ज्यादा FD वैल्यू के 90% तक
पंजाब नेशनल बैंक FD रेट से 1% ज्यादा FD वैल्यू के 95% तक
एक्सिस बैंक FD रेट से 2% ज्यादा FD वैल्यू के 85% तक
HDFC बैंक FD रेट से 2% ज्यादा FD वैल्यू के 90% तक
बैंक ऑफ बड़ौदा FD रेट से 2% ज्यादा FD वैल्यू के 90% तक
इंडियन बैंक FD रेट से 2% ज्यादा FD वैल्यू के 90% तक
ICICI बैंक FD रेट से 2-3% ज्यादा FD वैल्यू के 90% तक
Published - May 3, 2021, 01:57 IST