बढ़ती महंगाई और बैंक डिपॉजिट पर घट रही ब्याज दरों के बीच देश की दिग्गज होम फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) ने कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रस्ट रेट बढ़ाया है. फिक्स्ड डिपॉजिट को अकसर सुरक्षित निवेश माना जाता है और एचडीएफसी लिमिटेड की रेटिंग भी ऊंची है.
एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) ने 33 महीनों से 99 महीनों के बीच मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में 10-25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. पिछले 29 महीनों में पहली बार ये बढ़त हुई है. अक्टूबर 2018 के बाद अब एचडीएफसी ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. कोरोना संकट वाले साल में फिक्स्ड इनकम विकल्पों की ब्याज दरों में कमी आई है और ऐसे में इंट्रस्ट रेट में बढ़ोतरी का फैसला FD की ओर रुझान बढ़ा सकता है.
कंपनी ने बताया है कि एन्युअल इनकम प्लान पर 30 मार्च 2021 से 33 महीनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 6.2 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा. वहीं 66 महीनों के डिपॉजिट पर 6.6 फीसदी रिटर्न मिलेगा. 99 महीनों के डिपॉजिट पर 6.65 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजंस के लिए 0.25 फीसदी और रिटर्न मिलेगा.
यहां देखें सभी अवधि के लिए कंपनी के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है कितना रिटर्न –
HDFC की फिक्स्ड डिपॉजिट्स में कुल 6 लाख डिपॉजिटर्स का निवेश है. कंपनी का कहना है कि उनके डिपॉजिट प्रोग्राम के लिए पिछले 26 साल से उनकी क्रेडिट रेटिंग AAA है. देशभर में कंपनी के 420 सर्विस सेंटर और डिपॉजिटर्स के लिए 77 डिपॉजिट सेंटर्स हैं.