VIDEO: कौन सा निवेश चुनें, FD Vs PPF- क्या है आपके लिए बेहतर?

FD Vs PPF- 7 दिन की FD से लेकर आप 1 साल, दो साल, 5 साल या 10 साल की FD कर सकते हैं, लेकिन PPF की मैच्योरिटी 15 साल में ही होती है.

Fixed deposit, Fixed deposit interest rate, FD Vs PPF, Fixed deposit Vs PPF

Fixed Deposit (FD) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अगर इन दोनों में से निवेश चुनना है तो क्या है बेहतर? लेकिन, क्या इनकी तुलना की जा सकती है? क्योंकि, दोनों ही निवेश के ब्याज में बड़ा अंतर है. बैंक और पोस्ट ऑफिस के FD में आपको 2.90-6% का ब्याज मिल रहा है. वहीं, PPF की बात करें तो इस पिछले चार तिमाही और मौजूदा तिमाही में 7.1% ब्याज मिल रहा है.

7 दिन की FD से लेकर आप 1 साल, दो साल, 5 साल या 10 साल की FD कर सकते हैं, लेकिन PPF की मैच्योरिटी 15 साल में ही होती है. 5 साल के बाद PPF से प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है. इन दोनों निवेश की कॉमन बात ये हैं कि दोनों को कम रिस्क वाला निवेश माना जाता है. रिटर्न की गारंटी रहती है, ब्याज कंपाउड होता है और टैक्स भी बचाता है- ये तीन फायदे हैं, जो FD और PPF को गिरते ब्याज के बावजूद पसंदीदा निवेश बनाता है.

किस बिनाह पर चुनें PPF या FD?
अगर आपके पास लंबा समय है तो PPF में निवेश बेहतर विकल्प हो सकता है. दो वजह हैं- पहला कि आपको FD के मुकाबले यहां ज्यादा रिटर्न मिलता है और दूसरा की PPF में आपका डिपॉजिट, ब्याज और रिटर्न तीनों पर टैक्स नहीं लगता. साथ ही PPF का निवेश इनकम टैक्स के सेक्शन 80C की छूट भी दिलाता है. वहीं, अगर FD की बात करें तो केवल 5 साल के टैक्स सेविंग FD में इनकम टैक्स के 80C की छूट मिलती है, लेकिन मैच्योरिटी पर आपको टैक्स देना होता है. FD की कमाई आपके इनकम से जुड़ती है और स्लैब के हिसाब से टैक्स देना होता है.

10,000 रुपए के 5 साल के FD में इस तरह कमाई होगी

5 साल की FD पर कितनी कमाई

SBI

कोटक महिंद्रा बैंक

ब्याज दर

5.40%

5.30%

एकमुश्त निवेश

Rs 10,000

Rs 10,000

5 साल बाद जमा राशि

Rs 13,007.78

Rs 12,946.19

5 साल बाद जब आप मैच्योर्ड रकम निकालेंगें तो इतना टैक्स दे रहें होंगे

टैक्स कैसे लगेगा?

5 साल बाद जमा राशि

Rs 13,007.78

Rs 12,946.19

10% टैक्स स्लैब Rs 12706 Rs 12651
20% टैक्स स्लैब Rs 12405 Rs 12356
30% टैक्स स्लैब Rs 12104 Rs 12062

टैक्स के लिहाज से FD पर नज़र आएगा. इन्वेस्टोग्राफी की फाउंडर श्वेता जैन कहती हैं कि चाहे FD मे निवेश करें या 15 साल के PPF में दोनों में इंटरेस्ट के गिरने का रिस्क तो रहता है, लेकिन अगर आपके लिए मूल कैपिटल के सुरक्षा ज्यादा जरूरी है तो ये दोनों विकल्प आपके लिए अच्छे हैं. बस देखिए कि आप कितने समय के लिए निवेश कर सकते हैं छोटा टाइम हॉराइजन है तो FD चुने और लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं तो PPF में निवेश करें. इसमें हर साल 1.5 लाख तक का निवेश किया जा सकता है.

इंवेस्टोग्राफी की फाउंडर श्वेता जैन से पूरी बातचीत सेव नहीं, इंवेस्ट कर के इस वीडियो में…

Published - April 5, 2021, 03:16 IST