बॉन्ड जैसे डेट निवेश को डीमैट खाते में कैसे ट्रांसफर करें, क्या है प्रक्रिया

Demat Account: सारे कागजात डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट या ब्रोकर को भेजने होंगे. इसके बाद RTA प्रक्रिया को पूरा करने में 25 दिन का समय लगा सकते हैं. 

Financial Planning, Goal Setting, Goals, Investments, Savings, Save Nahi Invest Kar

Pic: Pixabay एक छोटी सी गलती आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग में बड़ा बदलाव ला सकती है.

Pic: Pixabay एक छोटी सी गलती आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग में बड़ा बदलाव ला सकती है.

शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग के लिए दो खातों की जरूरत होती है. इनमें से एक है ट्रेडिंग अकाउंट और दूसरा है डीमैट खाता (Demat Account). डीमैट खाते में आपके शेयर और अन्य निवेश होल्ड किए जाते हैं. यहां इलेक्ट्रिक फॉर्म में आपका निवेश स्टोर होता है. खास बात ये है कि आप अपने डेट निवेश जैसे बॉन्ड भी यहां होल्ड कर सुरक्षित रख सकते हैं. जैसे फिजिकल शेयरों को डीमैट में तब्दील कराया जाता है वैसे ही डेट निवेश भी आप डीमैट में ट्रांसफर करवा सकते हैं.

क्या हैं डेट निवेश?

डेट कैटेगरी के निवेश इक्विटी (शेयर बाजार) के निवेश से ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं क्योंकि इनमें उतार-चढ़ाव कम होता है. हालांकि, यहां भी कई तरह के जोखिम शामिल हैं जैसे क्रेडिट रिस्क और इंटरेस्ट रेट रिस्क. डेट एक तरह की उधारी है जो निवेश कंपनी को देता है और उसके बदले में उसे ब्याज से आय होती है. हालांकि, इनमें मुनाफा भी इक्विटी के मुकाबले कम होता है.

बॉन्ड को डीमैट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया

ट्रांसफर करने के लिए आपको डीमैटिरियलाइजेशन रिक्वेस्ट फॉर्म (DRF) भरना होगा. हर कंपनी के बॉन्ड के लिए आपको DRF की 3 कॉपी तैयार करनी होगी. अगर आपके पास 4 से अधिक बॉन्ड सर्टिफिकेट है तो और अतिरिक्त DRF भरने होंगे. याद रहे कि अलग कंपनी के बॉन्ड होने पर DRF भी अलग भरना होगा.

इस फॉर्म में आपको सिक्योरिटी में बॉन्ड ऑप्शन चुनना होगा.

इस फॉर्म के साथ ही आपको अपने बॉन्ड के ओरिजिनल कागजात सौंपने होंगे. आप अपने पास फोटोकॉपी रख सकते हैं.

फॉर्म के साथ आपको अपने PAN कार्ड की भी कॉपी सौंपनी होगी. ध्यान रहे कि आपके बॉन्ड और डीमैट खाते में दिए गए नाम मैच करने चाहिए.
ये सारे कागजात आपको डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट या ब्रोकर को भेजने होंगे. इसके बाद रजिस्ट्रार एंड शेयर ट्रांसफर एजेंट प्रक्रिया को पूरा करने में 25 दिन का समय लगा सकते हैं.

कितना लगेगा चार्ज?

NSDL के मुताबिक डिपॉजटरी इस प्रक्रिया के लिए कोई चार्ज नहीं लेता लेकिन आपका ब्रोकर या डिपॉजटरी पार्टिसिपेंट अपने मुताबिक चार्ज ले सकते हैं. डिस्काउंट ब्रोकर जेरोधा के मुताबिक वे इस ट्रांसफर के लिए 150 रुपये चार्ज करते हैं और 100 रुपये कूरियर के अलग.
Published - June 24, 2021, 01:58 IST