शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग के लिए दो खातों की जरूरत होती है. इनमें से एक है ट्रेडिंग अकाउंट और दूसरा है डीमैट खाता (Demat Account). डीमैट खाते में आपके शेयर और अन्य निवेश होल्ड किए जाते हैं. यहां इलेक्ट्रिक फॉर्म में आपका निवेश स्टोर होता है. खास बात ये है कि आप अपने डेट निवेश जैसे बॉन्ड भी यहां होल्ड कर सुरक्षित रख सकते हैं. जैसे फिजिकल शेयरों को डीमैट में तब्दील कराया जाता है वैसे ही डेट निवेश भी आप डीमैट में ट्रांसफर करवा सकते हैं.
डेट कैटेगरी के निवेश इक्विटी (शेयर बाजार) के निवेश से ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं क्योंकि इनमें उतार-चढ़ाव कम होता है. हालांकि, यहां भी कई तरह के जोखिम शामिल हैं जैसे क्रेडिट रिस्क और इंटरेस्ट रेट रिस्क. डेट एक तरह की उधारी है जो निवेश कंपनी को देता है और उसके बदले में उसे ब्याज से आय होती है. हालांकि, इनमें मुनाफा भी इक्विटी के मुकाबले कम होता है.
ट्रांसफर करने के लिए आपको डीमैटिरियलाइजेशन रिक्वेस्ट फॉर्म (DRF) भरना होगा. हर कंपनी के बॉन्ड के लिए आपको DRF की 3 कॉपी तैयार करनी होगी. अगर आपके पास 4 से अधिक बॉन्ड सर्टिफिकेट है तो और अतिरिक्त DRF भरने होंगे. याद रहे कि अलग कंपनी के बॉन्ड होने पर DRF भी अलग भरना होगा.
इस फॉर्म में आपको सिक्योरिटी में बॉन्ड ऑप्शन चुनना होगा.
इस फॉर्म के साथ ही आपको अपने बॉन्ड के ओरिजिनल कागजात सौंपने होंगे. आप अपने पास फोटोकॉपी रख सकते हैं.