Spam Calls Alert: हम में से कई लोग या तो घर से काम कर रहे हैं या फिर ऑफिस जा रहे हैं और लगातार अपने चाहने वाले जो हमसे दूर हैं उनके लिए चिंतित रहते हैं. आप इस तनाव के समय में किसी की भी कॉल मिस नहीं करना चाहते. लेकिन, हर बार जब आप किसी अनजाने नंबर से आने वाले कॉल का जवाब देते हैं तो वो कॉल ज्यादातर अनवॉनटेड (Spam Calls) ही होता है. इस कॉल पर या तो कोई कुछ बेच रहा होता है या आपको एक कुछ अजीब से निर्देश देता है और या फिर आपको कुछ ऐसी डील दे रहा होता है जिसपर विश्वास करना मुश्किल होता है.
Truecaller Insights: Top 20 Countries Affected by Spam Calls की रिपोर्ट के अनुसार, भारत स्पैम कॉल (Spam Calls) से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले शीर्ष 10 देशों की सूची में है. यहां पर हम 9 कॉल्स की बात करेंगे जो आपको आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इन 9 तरह के धोखाधड़ी के कॉल्स से सावधान रहें
सिम-स्वैप: अगर आपने अपना सिम अपग्रेड नहीं किया है तो आपका फोन 48 घंटे के अंदर ब्लॉक हो जाएगा. कॉलर आपके इस डर का फायदा उठाता है और आपको एक नया सिम लेने या ई-सिम में अपग्रेड करने की पहल करता है. आपके विवरण के साथ, ये एक नकली ईमेल आईडी बना सकते हैं और डुप्लिकेट सिम के लिए आपके मोबाइल ऑपरेटर को मेल भेज सकते हैं जो आपके बैंक खाते को साफ करने के लिए बहुत होगा.
क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अपग्रेड: अगर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की सीमा बढ़ाने या डेबिट कार्ड को अपग्रेड करने के लिए कॉल आये तो दिमाग में घंटी जरूर बजनी चाहिए. अगर कॉलर आपसे आपका बैंक खाता नंबर मांगे तो समझ जाएं कि दाल में कहीं काला है. क्योंकि, आपका बैंक आपको कॉल करके कभी आपसे खाता संख्या नहीं पूछता है.
अपने कस्टमर (KYC) कॉल को जानें: कई लोगों को मेसेज भेजे जाते हैं या फोन पर अपना केवाईसी पूरा करने के लिए कहा जाता है. ये फ्रॉड कॉल्स (Fraud Calls) हैं. आप इन कॉल्स की सूचना पुलिस या साइबर क्राइम सेल को दे सकते हैं.
टैक्समैन कॉल आयकर विभाग से आया कॉल जो आपके टैक्स (Tax) को लेकर कुछ चिंता दिखाए वाकई में परेशान कर देने वाला होगा. लेकिन, जब सभी आकलन और संचार ऑनलाइन हो रहे हैं तो ये कॉल दरअसल धोखाधड़ी की कॉल (Fraudulent calls) हैं. I-T विभाग आपको कभी कॉल नहीं करता.
बीमा नियामक (IRDA) कॉल ये कॉलर आपको बीमा पॉलिसी बेचेंगे (Policy) या आपकी किसी बंद की गई पॉलिसी को वापस दिलाने का वादा करेंगे. खबरदार! रेगूलेटर की भूमिका बीमा बेचने या किसी पुरानी पॉलिसी को पुनर्जीवित करने की नहीं है. वे कभी भी उपभोक्ताओं को सीधे कॉल नहीं करते हैं.
डेबिट/क्रेडिट कार्ड का ब्लॉक होना अगर आप KYC पूरा नहीं करते हैं तो आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने की धमकी देते हैं, ऐसे कॉल (Credit Card calls) धोखाधड़ी भरे होते हैं. इनके जाल में ना फंसे. कभी भी फोन पर किसी को भी ओटीपी, पिन या सीवीवी नंबर न दें. पुलिस या साइबर सेल को कॉल की सूचना दें.
पैसे की जरूरत अगर आपने अपने भविष्य निधि या कुछ पुराने निवेशों से पैसे निकालने के लिए आवेदन किया है, तो उन कॉलों से सावधान रहें जो आपको इस पैसे को दिलाने में मदद करने का वादा करते हैं.
नौकरी का प्रस्ताव अगर आपने नौकरी के पोर्टल में अपना विवरण साझा किया है और पोर्टल के डेटा से छेड़छाड़ की गई है, तो आपको एक नकली नौकरी की पेशकश का ऑफर आ सकता है. जब भी कोई ऐसा कॉल (Fraudulent calls) आए तो व्यक्तिगत विवरण साझा करने से पहले आपको कॉल (Unwanted Calls) करने वाले के बारे में पूछताछ कर लेनी चाहिए.
1 खरीदें 2 मुफ्त पाएं जब भी आपको एक ऐसा सौदा पेश किया जा रहा है जो बहुत ही अच्छा तो है, पर विश्वास नहीं हो रहा, ऐसे कॉल को तुरंत डिस्कनेक्ट (Fruad calls) कर दें. एक जानी मानी जगह से एक के साथ दो मुफ्त, की पेशकश एक अच्छे सौदे की तरह लग तो सकता है, लेकिन हां कहने से पहले इस बारे में दोस्तों से क्रॉस-चेक करें. कॉल करने वाला आपको एक लिंक भेजकर आपके फोन पर रिमोट एक्सेस (Remote Access) कर सकता है. एक बार जब वह OTP लेकर आपके फोन में संवेदनशील डेटा पर नियंत्रण कर लेता है तो उसे आसानी से हैक किया जा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।