कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के लिए कई देशों और विश्व की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां आगे आईं हैं. इसी कड़ी में क्रिकेटर पैट कमिंस के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारत की मदद के लिए योगदान दिया है. ब्रेट ली ने भारत में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक बिटकॉइन (Bitcoin) का दान दिया है. एक बिटकॉइन की कीमत है लगभग 41 लाख रुपये.
ब्रेट ली ने ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए लिखा कि भारत हमेशा उनके लिए एक दूसरे घर जैसा रहा है और यहां के लोगों से उन्हें अपने करियर के दौरान और रिटायरमेंट के बाद भी बहुत प्रेम मिला है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों की तकलीफें देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ है. और इसमें मदद के लिए योगदान देने की स्थिति में होने की वजह से वे क्रिप्टोरिलीफ के जरिए 1 बिटकॉइन (Bitcoin) का दान दे रहे हैं. इससे अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई में मदद मिलेगी.
उन्होंने लोगों से एक दूसरे की मदद करने की अपील की और पैट कमिंस के योगदान का भी आभार जताया. उन्होंने लोगों से घरों में रहने और मास्क का इस्तेमाल करने का आग्रह किया.
Well done @patcummins30 🙏🏻 pic.twitter.com/iCeU6933Kp
— Brett Lee (@BrettLee_58) April 27, 2021
ब्रेट ली के इस दान से क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन (Bitcoin) फिर सुर्खियों में है. भारत में इसके रेगुलेशन के लिए अभी फ्रेमवर्क पर काम जारी है.
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लैटफॉर्म वज़ीरएक्स (WazirX) के फाउंडर निश्चल शेट्टी के मुताबिक भारत सरकार डिजिटल करेंसी को रेगुलेट करने के लिए फ्रेमवर्क तैयार कर रहीं है लेकिन वे हर तरह से आश्वस्त हैं कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को बैन नहीं करेगी.
इस भरोसे के पीछे वो दो वजह बताते हैं – इसे 1 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने खरीदा हुआ है और हमारे देश में 10,000 से 15,000 करोड़ का इसमें कारोबार हो रहा है. शेट्टी के मुताबिक दूसरी वजह ये है कि जब विश्व के सभी देश क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने में जुटे हैं तो ऐसे में भारत अलग-थलग नहीं होना चाहेगा. उन्हें पूरा विश्वास है कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े स्टेकहोल्डर्स से भी इसमें बातचीत की जाएगी.
पूरी दुनिया में केवल 21 मिलियन बिटकॉइन (Bitcoin) है और इस सीमित सप्लाई की वजह से इसकी डिमांड जैसे बढ़ेगी वैसे कीमत चढ़ेगी. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित इस डिजिटल करेंसी का आधार टेक्नॉलिजी है.निश्चल के मुताबिक इसमें निवेश करने का मतलब कहै कि आप भविष्य की टेक्नॉलिजी पर भरोसा कर रहें हैं .
बिल्कुल भी नहीं. आप बस 100 रुपए का भी क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं. बस 100 रुपए की खरीदने में आपको एक बड़े एसेट का छोटा सा अंश मिलेगा लेकिन इस नई करेंसी के समझने के लिए 100 रुपए से शुरुआत की जा सकती है .