Vaccination Update: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 85 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. 85.59 लाख वैक्सीन में से 77.08 लाख को पहला डोज लगाया गया है और 8.51 लाख को दूसरा डोज लगाया जा चुका है. वहीं भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.70 करोड़ के पार निकल गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 33.37 लाख को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.
देशभर में अब तक 7.59 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 1.11 करोड़ को दूसरी डोज लगाई गई है. सोमवार को ही भारत ने एक दिन में 43 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है.
अब तक गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 70 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.
Vaccination Update: सरकार ने साफ किया है कि फिलहाल वैक्सीनेशन में उम्र की सीमा में ढील नहीं दी जाएगी. यानि अभी सभी के लिए वैक्सीनेशन खोलने की तैयारी नहीं है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि सरकार का मकसद वैक्सीनेशन के जरिए मुख्य लक्ष्य सबसे जोखिम वालों को सुरक्षित करना है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कई लोग पूछ रहे हैं कि सरकार 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए टीकाकरण क्यों नहीं खोल रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में भी चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण अभियान चलाया गया है.
भूषण ने कहा, ‘‘बुनियादी लक्ष्य टीकाकरण (Vaccination) के जरिए मृत्यु को घटाना है. दूसरा लक्ष्य हमारे स्वास्थ्य तंत्र की सुरक्षा करना है. अगर स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, नर्स, पारामेडिकल कर्मी और अन्य कर्मी बीमार हो गए तो अस्पतालों में कौन काम करेगा ? इसलिए किसी भी देश में सबसे मुख्य लक्ष्य सबसे जोखिम वालों को सुरक्षित करना है. टीका जो लेना चाहते हैं उनके टीकाकरण का नहीं, बल्कि जिन्हें ज्यादा जरूरत है उन्हें टीका देने का लक्ष्य है.’’
COVID-19: भारत में एक दिन में 1.15 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. देश में इससे पहले एक दिन में इतने संक्रमित नहीं पाए गए थे, ये अब तक के सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले सोमवार को ही पहली बार भारत में एक दिन में 1 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए थे. पिछले 24 घंटों में 630 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई है. फिलहाल देशभर में 8,43,473 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में एक्टिव मामले 6.59 फीसदी हो गए हैं.
इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.28 करोड़ के पार निकल गई है. कुल संक्रमितों में से 1,17,92,135 ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों का 92.11 फीसदी है. हालांकि अब तक 1,66,177 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. भारत में मृत्यु दर 1.3 फीसदी है.