18 साल से ऊपर के लोगों के लिए इन राज्यों में शुरू हुआ टीकाकरण

Vaccination Third Phase: दिल्ली में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए 301 सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर्स के लिए 76 स्कूलों को इस्तेमाल में लाया जा रहा है

Vaccination, Third Phase, Vaccination For above 18, 18+ vaccine appointment

दिल्ली में एक स्कूल में तैयार किया गया वैक्सीनेशन सेंटर

दिल्ली में एक स्कूल में तैयार किया गया वैक्सीनेशन सेंटर

Vaccination Drive: तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में कई राज्यों ने सीमित सेंटर्स के साथ 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है. कई राज्य तय तारीख 1 मई से भले इसकी शुरुआत नहीं कर पाए लेकिन आज कई राज्यों में इसका आगाज हो गया है. उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों के साथ इसकी शुरुआत 1 मई से हो गई है तो वहीं दिल्ली में आज 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोग वैक्सीनेशन सेंटर के सामने कतार में दिखे.

1 मई को इन राज्यों में हुआ टीकाकरण

स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक 1 मई को 18 वर्ष से 44 वर्ष के 86,023 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इनमें 11 राज्य शामिल रहे. मंत्रालय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में 987, दिल्ली में 1472, गुजरात में 51,622, जम्मू और कश्मीर में 201, कर्नाटक में 649, महाराष्ट्र में 12,525, ओडिशा में 97, पंजाब में 298, राजस्थान में 1853,, तमिल नाडु में 527 और उत्तर प्रदेश में 15,792 लोगों की वैक्सीन लगाई गई है.

उत्तर प्रदेश में 7 जिलों में वैक्सीनेशन (Vaccination) की शुरुआत हुई है. ये वो जिले हैं जहां 9 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. इनमें लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ शामिल हैं. इन राज्यों में कुछ सेंटर्स के साथ तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है.

वहीं ओडिशा ने 97 लोगों को वैक्सीन लगवाकर तीसरे चरण की प्रतीकात्मक शुरुआत की है.

कई और राज्यों ने सीमित जिलों में ही 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन की सुविधा की शुरुआत की है. ऐसा इसलिए कि अभी इतनी बड़ी आबादी के लिए वैक्सीन पर्याप्त नहीं है.

आज से यहां हुई शुरुआत

दिल्ली में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए 301 सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर्स के लिए 76 स्कूलों को इस्तेमाल में लाया जा रहा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उनका लक्ष्य है कि ऐसे 300 स्कूलों के जरिए 3000 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए जाएं.

दिल्ली में 18-44 वर्ष के बीच तकरीबन 90 लाख लोग हैं.

Published - May 3, 2021, 02:23 IST