Vaccination Third Phase: आज PM नरेंद्र मोदी करेंगे वैक्सीन उत्पादकों के साथ बैठक

Vaccination: पिछले 24 घंटों में 1,761 लोगों की मौत हुई है जो अब तक कोरोना की वजह से एक दिन में होने वाली मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Independence Day Celebration 2021, PM Modi's Speech, Narendra Modi, modi government, lockdown, lockdown news, pm modi, modi government

सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है

सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है

Vaccination Third Phase: कोविड-19 रोधी टीका लगाने की उम्र सीमा 18 साल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को टीका उत्पादक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे. सूत्रों के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाली यह बैठक शाम छह बजे होगी और इसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एक प्रस्तुति भी दी जाएगी. टीका उत्पादक कंपनियों के साथ भी यह विभाग समन्वय करेगा.

बैठक में भारत के साथ ही विदेशों की भी शीर्ष दवा निर्माता कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. जिन कंपनियों के टीकों को भारत सरकार की मंजूरी मिली हुई है, उनके भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.

अभी तक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्रोजेनेका द्वारा विकसित ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक कंपनी द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ साझेदारी में विकसित ‘कोवैक्सीन’ टीके भारत में दिए जा रहे हैं.

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कुछ शर्तों के साथ कोविड-19 के रूसी टीके ‘स्पूतनिक वी’ के देश में आपात इस्तेमाल को पिछले दिनों मंजूरी दे दी.

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी के अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 से रोकथाम के लिए टीका लगाने को मंजूरी दे दी.

देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार 2 लाख से ऊपर बने हुए हैं. एक दिन में देश में 2,59,170 नए मरीज सामने आए हैं और 1,761 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 1,53,21,089 लोगों को संक्रमण हो चुका है. इसमें से 1,31,08,582 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं तो वहीं 20,31,977 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कुल एक्टिव मामले 20 लाख के पार करने के साथ ही एक्टिव मामलों की दर 13.26 फीसदी हो गई है. रिकवरी रेट 86 फीसदी के भी नीचे फिसल गया है.

पिछले 24 घंटों में 1,761 लोगों की मौत हुई है जो अब तक कोरोना की वजह से एक दिन में होने वाली मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. भारत में अब तक 1,80,530 लोग कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.

वहीं पिछले 24 घंटों में 1,54,761 लोग ठीक भी हुए हैं.

Published - April 20, 2021, 11:53 IST