Vaccination Drive: कर्नाटक में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को करना होगा वैक्सीन के लिए इंतजार

Vaccination: राज्य ने सीरम इंस्टीट्यूट को टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक का ऑर्डर दिया है लेकिन कल तक टीका नहीं मिल पाएंगे

Corona Cases, karnataka cm yediyurappa, yediyurappa, corona virus, corona cases in india, covid 19, covid cases in india, corona virus, political biggies test positive

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण (Vaccination) में देरी होगी क्योंकि टीके की अभी तक आपूर्ति नहीं हुई है.

वह एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण को लेकर केंद्र के निर्देश पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

मुख्यमंत्री ने एक समारोह इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि टीके की आपूर्ति अभी तक नहीं की गई है. टीके एक बार आने के बाद हम लोगों का टीकाकरण करेंगे.’’

उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया कि यह सरकार की ओर से विफलता है कि उसने टीके पहले से प्राप्त नहीं किया.

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘विफलता का सवाल कहां उठता है? हमने सोचा था कि हम टीके (समय पर) प्राप्त कर लेंगे लेकिन आपूर्ति में देरी हो रही है.’’

टीकों की आपूर्ति में देरी पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र हमारी कई तरीकों से मदद कर रहा है. अन्य देश भी भारत की मदद कर रहे हैं.’’

इससे पहले दिन में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू नहीं होगा.

मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कल से 18 साल से 45 साल तक के लोगों का टीकाकरण शुरू करना हमारे लिए संभव नहीं है. कृपया इसे अन्यथा न लें. जैसे ही हमें आधिकारिक जानकारी मिलेगी, हम आपको बता देंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पुणे में सीरम इंस्टटीट्यूट को टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक का ऑर्डर दिया है लेकिन आधिकारिक समाचार यही है कि वे पूर्वनिर्धारित समय के हिसाब से कल तक हमें टीका देने को तैयार नहीं हैं.’’

उन्होंने टीकाकरण के लिए को-विन पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले लोगों से एक मई को टीकाकरण केंद्र जाने से बचने का अनुरोध किया.

मंत्री ने कहा कि सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से टीकों की आपूर्ति के बारे में पुष्टि होने पर टीका लेने के पात्र लोगों को सूचित करेगी.

मंत्री ने कहा, ‘‘हम पहले ही टीका निर्माता कंपनी पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड टीकों की एक करोड़ खुराक खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं.’’

मंत्री के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट के पास एक महीने में पांच से छह करोड़ टीके की खुराक के उत्पादन की क्षमता है जबकि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक एक से डेढ़ करोड़ टीके की खुराक का उत्पादन कर सकती है.

रूस के स्पुतनिक ने डॉ रेड्डीज लेबोरेटरी को टीका निर्माण का लाइसेंस दिया है लेकिन उन्होंने सरकार को आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया है कि वे इसकी आपूर्ति कब करेंगे.

Published - April 30, 2021, 09:27 IST